
दुष्कर्म और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम तीसरी बार 40 दिन की पैरोल बहार आया है। इस बीच राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर हो गए हैं।
इस खुशी को मनाने हनीप्रीत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आई। लाइव में हनीप्रीत ने राम रहीम का हाथ पकड़कर केक काटा और बोली ‘किस तरह करूं शुक्रिया अल्फाज नहीं होते, जिंदगी नहीं होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते, पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहें। फक्र मुझे होता है आपकी रहमत पर। लोग जब मुझे बेटी आपकी कहते हैं।
मंहुबोले बाप-बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
हनीप्रीत डेरा की गद्दी की दावेदार
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राम रहीम के बाद हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा की गद्दी की अगली वारिस होगी। डेरे में गद्दीनशीन का जो मुख्य शिष्य होता है, उसे ही गद्दी सौंपी जाती है। वहीं, गुरु गद्दी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच डेरा प्रमुख ने कहा था गुरु हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे।
साथ ही डेरा प्रमुख ने उसी दिन हनीप्रीत को रूहानी दीदी का नाम भी दिया था। हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन की चेयरपर्सन हैं।
आधार कार्ड पर भी हनीप्रीत का नाम
2022 फरवरी में राम रहीम जब पहली बार पैरोल पर आया था तो अपने आधार कार्ड से लेकर परिवार पहचान पत्र में से पिता का नाम हटाकर अपने गुरु सतनाम सिंह का नाम लिखवा दिया था। इतना ही नहीं, परिवार पहचान पत्र में अपनी पत्नी और मां के नाम न लिखवाकर केवल हनीप्रीत का मुख्य शिष्या के तौर पर नाम लिखवा दिया था।