
सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो रोज वायरल होता है। सोशल मीडिया में कौन कब फेमस हो जाए कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक वीडियो आजकल हर तरफ छाया है।
वीडियो में एक मजदूर लड़के ने सबको अपना फैन बन दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मजदूर लड़का “मैं फिर भी तुमको चाहूंगा” गाना गा रहा है। जिसकी मधुर आवाज ने हर एक सुनने वाले को मत्रमुग्ध कर दिया है।
सिंगर से कम नहीं
सोशल मीडिया ने हर किसी को एक ऐसा मंच प्रदान किया है। गरीब से लेकर अमीर तक सबको। जिसके माध्यम से हर कोई अपने टैलेंट को दुनिया के हर एक कोने तक पहुंचा सकता है। ट्विटर पर अपनी सिंगिंग स्किल का लोहा मनवाने वाला ये लड़का बिहार का बताया जा रहा है।
लड़के की वीडियो हर जगह तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईट-सीमेंट का अपना करते करते लड़का बॉलीवुड मूवी “हाफ गर्लफ्रेंड” का “मैं फिर भी तुमको चाहूंगा” गाना अपनी मधुर आवाज में गा रहा है। इस गाने को मशहूर सिंगर अरिजित सिंह ने गाया है। लेकिन बात की जाए तो मजदूर लड़के की आवाज किसी सिंगर से कम नहीं लग रही है।
हजारों लोग देख चुके वीडियो
वायरल वीडियो में दिख रहा नौजवान का नाम अमरजीत जयकर है, जिसने अपनी सुरीली से इंटरनेट में तहलका मचा दिया है। अमरजीत ने अपना ये वीडियो खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। कैप्शन में उसने लिखा काम करते करते गाया गाना। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है। अमरजीत के ट्विटर अकाउंट पर नजर डाले तो उसने कई ऐसे मधुर गाने गाए है।
अमरजीत जयकर द्वारा शेयर किए वीडियो पर आप भी एक नजर डाले
काम करते करते गाया गाना @EktaThakur @mohit11481 @chetan_bhagat @arjunk26 @ShraddhaKapoor @tanishkbagchi @RNTata2000 @Mithoon11 @manojmuntashir @rajupsingh @ABPNews @ZeeNews @imVkohli @BeingSalmanKhan @SachTakNo1 @ermanishkasyap @Kapil_news @ndtv @ndtvvideos pic.twitter.com/JAHP5dNh8l
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) October 16, 2022