
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा के दौरान एक जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। यह धमाका वाकायामा शहर में शनिवार 15 अप्रैल को हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यह ब्लास्ट पीएम किशिदा का भाषण शुरू होने से ठीक पहले हुआ। उन पर स्मोक बम से हमला किया गया था। मीडिया के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सभा के दौरान बम धमाका हुआ था।
सोशल मीडिया पर धमाके का वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का वीडियो जारी किया है। जहां घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग भागते दिखाई दे रहे हैं, और कुछ लोग जमीन पर गिरे एक व्यक्ति को उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, एक घायल
बाल-बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री
मीडिया के अनुसार, घटना के दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी। वीडियों में जो लोग आदमी को उठा रहे हैं वे पुलिस कर्मी है। बता दें कि इस घटना में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को कोई हानि नहीं हुई है। किशिदा जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के साथ स्पीच देने के लिए वाकायामा शहर गए थे।
बम धमाके के बाद मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर जारी अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि भाषण के दौरान मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे कि अचानक एक बम धमाका हो गया। जिसके चलते वहा हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।
पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या
बता दें कि साल 2022 में 8 जुलाई को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे एक हमला के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उस दौरान वह एक सभा में भाषण दे रहे थे। घटना के तुरंत बाद जापान पुलिस ने बंदूक लिए 41 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।
जिसके बाद पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी ने हमले की बात को कबूल किया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी मां एक धार्मिक समूह को दान देने के बाद दिवालिया हो गई थी, जिससे शिन्जो आबे का संबंध था। इसी बात से तंग आकर उसने प्रधानमंत्री की हत्या करने का प्लान बनाया था।