
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: आजकल हर किसी के अपने अलग-अलग फैशन है. फिर चाहे वो कपड़ों को लेकर हो या बाल कलर करवाने या फिर फुल बॉडी टैटू हो. हर किसी का अपना अजीबो-गरीब फैशन है. इन फैशन को आजकल के युवा पीढ़ी ज्यादा अपनाती है, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या एक दादी भी इन नए पीढ़ी के फैशन को अपना सकती है? इसमें हमारा यहीं जवाब होगा कि हां क्यों नहीं अपना सकती. इन्हीं फैशन सेंस को अपनाते हुए एक दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- जानिए आम का इतिहास, और निम्नलिखित खूबी
एक दादी अपने सफेद बालों से बोर हो गई तो उनके दिमाग में एक ऐसा आइडिया आया जिसके बाद वो रंग-बिरंगी हो गई. दादी अपने बालों को नया करवाने के लिए पार्लर पहुंच गई. दादी जब अपने बालों को रंगवाने लगी तो उनकी हंसी छूट पड़ी और उनके साथ-साथ जो उनके बालों को कलर कर रही थी, उनकी भी हंसी निकल पड़ी. वीडियो में आप देख सकते है कि दादी पार्लर में शीशे के सामने बैठी होती है और उनके पास खड़ी हेयर स्टाइलिस्ट कुछ कहते हुए बालों में हरा रंग डाल देती है. जिसके बाद दादी हंस पड़ती है.
यहां देखें वीडियो- https://twitter.com/GoodNewsCorres1/status/1647823380819636224?s=20
उसके बाद हेयर स्टाइलिस्ट दादी के बालों में की तरह के अलग-अलग कलर लगाती है. जिसके बाद दादी अपनी हंसी रोक नहीं पाती और वो हंस पड़ती है. उनकी खुशी को देख हेयर स्टाइलिस्ट भी हंसन लगती है. कई तरह के कलर के बाद दादी का बाल रेनबो की तरह दिखने लगता है. दादी के बालों का कलर उन्हें कूल बना देती है. इस मजेदार वीडियो को @GoodNewsCorres1 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'न हंसने की कोशिश करिए', जैसे ही मैं दादी के बालों में नया कलर डालती वैसे ही वो हंस पड़ती हैं'.
दादी का ये कलर देखकर काफी यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि वो ‘अच्छी दिख रही है’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ये उन पर अच्छा दिख रहा है’. दादी के इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 1 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.