
Pak News in Hindi: पाकिस्तान के लिए महंगाई के बीच एक और बुरी खबर है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने बड़ा दावा किया है। उनके दावे के बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की नींद उड़ गई है।
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Shahid Khaqan Abbasi ने पाकिस्तान की मौजूदा हालात को लेकर डर जाहिर करते हुए कहा है कि मौजूदा संकट पाकिस्तान को फिर से सैन्य शासन की ओर लेकर जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सेना ने अतीत में देश में बहुत कम गंभीर परिस्थियों में तख्तापलट किया है। लेकिन जब भी ऐसा किया तो मुल्क की बागडोर अपने हाथों में ले ली।
अब्बासी ने कहा कि यदि व्यवस्था सही तरीके से काम नहीं करती है और संस्थानों और राजनीतिक नेतृत्व के बीच संघर्ष होता है तो ऐसे में हमेशा मार्शल लॉ की संभावना बनी रहती है। द डॉन ने इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की।
अब्बासी ने यह भी कहा कि आज जो हालात पाकिस्तान में है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। पाकिस्तान गंभीर आर्थिक और राजनीतिक स्थिति से गुजर रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो सेना शासन को अपने हाथ में ले सकती है।