
Jio Recharge Plan: Jio ने अपने ग्राहकों को दिया एक न्यू प्लान का तोहफा। जी हां jio लेकर आया है अपना एक न्यू और सस्ता रिचार्ज प्लान। जिसमे आपको मिलेगा 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Call) और इंटरनेट डाटा (Internet Data)। बता दें Jio का ये प्लान मात्र 152 रुपये का है। Reliance Jio के पास आज सबसे बड़ा यूजरबेस (Userbase) मौजूद है। इसी बड़े यूजरबेस की वजह से Jio के रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) इतने सस्ते है के एक आम आदमी के लिए भी ये अफोर्डेबल (Affordable) है। ऐसा ही एक और प्लान अब Jio लेकर आया जो आपको केवल 152 रुपये में एक महीने के लिए कॉलिंग (Calling) और डेटा (Data) से छुटकारा दिला देगा।
इतना ही नहीं Jio आपको इस प्लान के साथ और भी कई तरह की फ्री सर्विस ऑफर (Free Service Offer) कर रहा है। जो Jio यूजर अपना डेली का डाटा कम इस्तेमाल करते है तो उनके लिए Jio का ये 152 रुपये वाला प्लान एक बेस्ट प्लान साबित हो सकता है। तो आइए अब आपको बताते है इस प्लान के बारे में विस्तार से।।।
जियो 152 रुपये वाला प्लान
Jio लेकर आया है अपने यूजर्स के लिए 152 रुपये का न्यू प्लान इस प्लान में आपको मिलता है 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 500MB यानी 0.5GB डेटा लिमिट। तो आपको jio दे रहा है 1 महीने में 14 GB का डाटा। आपको इस प्लान में किसी भी नेटवर्क (Network) पर कॉल करने के लिए मिल रही है अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा, डेली के 300 SMS दिए जा रहे हैं।
इतना ही नहीं जियो टीवी (Jio TV), जियो सिनेमा (Jio Cinema), जियो सिक्योरिटी (Jio Security), और जियो क्लाउड (Jio Cloud) का फ्री सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) भी दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें IPL 2023 का सीधा प्रसारण इस बार आप Jio Cinema पर देख सकते है।
Jio के प्लान
Jio के और भी कई ऐसे प्लान है जो 152 रुपये से भी सस्ते है। आपको Jio की तरफ से सस्ते में 75 रुपये, 91 रुपये, 125 रुपये, 186 रुपये, 223 रुपये और 895 रुपये प्लान मिल जाते है। बता दें इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) और फ्री डेटा (Free Data) की सुविधा दी जा रही है।