
नीतू पाण्डेय,नई दिल्ली: लोग कार तो लेना चाहते है लेकिन बहुत से लोग कन्फ्यूज होते है कि कैसी गाड़ी लूं या कौन सी लूं. तो आपके लिए Tata Motors ने Altroz बेहतरीन फीचर्स लेकर आया है. Tata Motors ने Altroz ने पहले से अधिक प्रीमियम करने के लिए कई तरह के नए- नए फीचर्स को जोड़ा है. बता दें कि अब Altroz में आपको इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर AQI डिस्प्ले के साथ एक इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, लेदर सीट्स, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, साथ ही एक वाइस कमांड साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा.
इन सुविधाओं से लैस होगी कार
अगर हम आपको इसके वेरियंट के बारे में बताए तो यह Altroz अपने वेरियंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश की जाने वाली दूसरी कार है. हैचबैक के तीन नए संस्करण अब XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) के रूप में लॉन्च किए गए हैं, एंट्री-लेवल XE और XE+ वैरिएंट के अलावा, अन्य सभी मॉडल चुनने के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध किए जाएंगे.
कीमत
आपको बताते चले कि टाटा कंपनी ने अभी तक की इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इस समय टाटा Altroz की शुरूआती कीमत 6 लाख 60 हजार रुपये से शुरु होकर इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें- Petrol- Diesel Price Today: कच्चे तेल के भाव में नरमी या गर्मी, जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम?
Altroz CNG
Tata Motors सनरूफ वेरिएंट के साथ Altroz CNG को इस महीने लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस अपकमिंग मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस गाड़ी में सीएनजी टैंक के बाद भी आपको अच्छा खासा बूट स्पेस मिल जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी को मई में डिलीवरी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
टाटा अल्ट्रोज इंजन
टाटा अल्ट्रोज इंजन के बारें में बताए तो Tata Altroz को 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है, जो 86 PS पावर को जेनरेट करती है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर डीजल मोटर इंजन ऑफर किया जाता है, जो 90 PS की पॉवर जेनरेट करती है. Altroz iTurbo के साथ ऑफर पर 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है, जिसे 110 PS / 140 Nm टॉर्क जेनरेट करती है.
कार प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी
ये अनोखा मॉडल ग्राहकों और कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. टाटा कंपनी को लोगों के बीच कार के हिट होने की उम्मीद है. इस कार में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स भी है. कंपनी ने इसे एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश किया था और ये प्रोडक्शन मॉडल में भी देखने को मिल सकता है. ये गाड़ी सनरूफ फीचर्स से लैस होगी. अल्ट्रोज सीएनजी 15 वेरिएंट के साथ आएगी. जो इसे प्रीमियम हैचबैक बनाती हैं. साथ ही इसके 6 वेरिएंट में सनरूफ फैसिलिटी भी दी जाएगी.