
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के शिव नाडर यूनिवर्सिटी से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. ये हत्या का सनसनीखेज मामला है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, यहां शिव नाडर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने साथी छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मामला यहीं नहीं थमा. हत्या करने के बाद खुद को भी छात्र ने गोली मार ली.
बताया जा रहा है कि छात्रा कानपुर की रहने वाली थी जबकि छात्र अमरोहा का रहने वाला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. छात्रा को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आपको बता दें कि गुरुवार को थाना दादरी इलाके में शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बीए थर्ड ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट अनुज साथ पढ़ने वाली छात्रा से डाइनिंग हॉल में बात कर रहा था. इसी दौरान दोनों गले मिले. इसके बाद अनुज ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इसके बाद पता चला कि अनुज ने हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली और उसकी भी मौत हो गई. इस वारदात के बाद घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि छात्र और छात्रा एक-दूसरे के बेहद अच्छे मित्र थे, जिनके बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था.