
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: पिछले 2 दिनों से एक के बाद एक कलाकारों की मौत से टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर हुआ है. अभी बीते सोमवार को एक जाने-माने एक्टर आदित्य सिंह की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया था. सुबह-सुबह मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस वैभवी उपध्याय के मौत की खबर मिली.वहीं कुछ घंटों बाद खबर मिली कि दिग्गज एक्टर नितेश पांडे ने भी दुनिया को अलविदा कह गए.
टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई 2' में जैसमीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपध्याय का निधन हो गया है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में इनकी फॉर्च्यूनर कार हादसे का शिकार हो गई. एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 39 साल थी. 39 वर्ष की एक्ट्रेस ने कई सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया था और अपने चुलबुले अंदाज के चलते ही लोगों की फेवरेट थी.
ये भी पढ़ें- Nitesh Pandey Death: दुनिया को अलविदा कह गए 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे, 51 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
वैभवी की मृत्यु हिमाचल प्रदेश में कार दुर्घटना हो गई. निधन की खबर आते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सेलेब्स समेत फैंस को वैभवी के मौत की खबर ने झकझोर दिया है. वैभवी की मौत की खबर उनके परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर दी है. हर कोई उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहा है.
वैभवी उपाध्याय की कार का एक्सीडेंट कुल्लु के बंजार में हुआ था. जब सड़क पर एक टर्न के दौरान कार खाई में फिसल गई.कार में उनके मंगेतर भी साथ में थे. एक्ट्रेस तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रहीं थी. लेकिन एक टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया. एक्ट्रेस की गाड़ी खाई में जा गिरी. परिवार उन्हें कल सुबह लगभग 11 बजे अंतिम दर्शन के लिए मुंबई लाएगा.
एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन एक्ट्रेस को बड़ी पहचान सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से मिली. एक्ट्रेस के रोल और एक्टिंग को लोगों द्वारा खूब सराहना मिली थी. टीवी शोज के अलावा वैभवी ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में काम किया था. एक्सीडेंट के समय वैभवी के मंगेतर जय सुरेश गांधी भी मौजूद थे. उन्हें हल्की चोटें आई हैं, जिसका इलाज बंजार अस्पताल में किया गया.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब गाड़ी में वैभवी को देखा तो तब तक उनकी मौत हो गई थी. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से जय सुरेश गांधी को बाहर निकाला गया और उनका बंजार अस्पताल में इलाज किया गया.
वैभवी सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और फैंस के लिए आए दिन अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती थीं। सोशल मीडिया पर वैभवी के आखिरी पोस्ट की बात करेंतो उन्होंने 16 दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था।
वैभवी को घू्मना फिरना पसंद था और सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी पोस्ट भी इसी बारे में थी। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया था उसमें उन्होंने अपनी हिमाचल प्रदेश ट्रिप की कुछ झलकियां शेयर की थीं। इस पोस्ट में उन्होंने हसीन वादियां, पहाड़, मॉनेस्ट्री, खूबसूरत रास्ते और वो नाश्ता दिखाया है जो उन्होंने इस ट्रिप के दौरान एन्जॉय किया था। इस वीडियो के साथ वैभवी ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने सारे इमोशन्स शब्दों के रूप में उड़ेल दिए हैं।
वैभवी ने लिखा, "पिछली रात खामौशी के अक्स में। फिल्म 'साउंड ऑफ मेटल' खत्म करने के बाद मुझे याद आया उन तोहफों और दुआओं के बारे में जिनके साथ हम पैदा हुए हैं। हम कितनी निर्दयता के साथ इन चीजों को टेकेन फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं।"