
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 16 साल की लड़की की चाकू गोदकर बीच सड़क पर हत्या कर दी गई है. इस हमले के बाद लड़की ने दम तो दिया है. मामला दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके की है. ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. लड़की की नाम साक्षी बताया जा रहा है.
दिल्ली में खौफनाक वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से साहिल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे लेकर दिल्ली पहुंच रही हैऔर अब उससे इस मामले में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले 16 साल की लड़की साक्षी की हत्या का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें नजर आ रहा था कि किस तरह साहिल ने साक्षी पर चाकू से हमला किया था।
ये भी पढ़ें- Manipur Violence: Amit Shah के दौरे के बीच मणिपुर में एक बार फिर से भड़की हिंसा, अब तक 40 उग्रवादी ढेर होने
पुलिस के अनुसार, हमला करने वाला उसका ही दोस्त साहिल है. साहिल और साक्षी की दोस्ती थी. लेकिन दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. साक्षी किसी के बर्थडे में जा रही थी, तभी इसी बीच साहिल ने साक्षी को रास्ते में रोका और उस पर कई बार चाकू से हमला किया. लड़की का दोस्त साहिल यहीं नहीं रुका उसके बाद उसने पत्थर से भी साक्षी पर वार किया.
बता दें कि इस पूरे घटना की सूचना किसी मुखबिर ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि साक्षी और साहिल रिलेशनशिप में थे. लेकिन रविवार को उनका झगड़ा हो गया था. जिसके बाद साहिल ने घटना को अंजाम दिया. आरोपी साहिल फ्रिज और एसी रिपेयरिंग का काम करता है. साहिल के पिता का नाम सरफराज है. नाबालिग लड़की ई-26 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में पुलिस को नोटिस देने वाली हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि ''दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. सब हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.''