Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर, हादसे में अब तक 280 लोगों के मौत की खबर

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के 6 से 7 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही ट्रेन से टकरा गए.

03 June 2023

और पढ़े

  1. Heavy Rain Alert: देशभर में बारिश-बाढ़ से मची हाहाकार, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, मनाली में फंसे पर्यटक, दिल्ली में धारा 144 लागू
  2. Chhattisgarh को करोड़ों की सौगात देने के बाद अब Gorakhpur Geeta Press के शताब्दी समारोह शामिल होंगे PM Modi, CM Yogi ने किया स्वागत
  3. Vijay Deverakonda के साथ रेड साड़ी में नज़र आई Samantha Prabhu, कुशी की शूटिंग पूरी कर काम से 1 साल का ब्रेक लेंगी एक्ट्रेस
  4. Maharashtra Political Crisis: NCP के सभी बागी विधायकों को Sharad Pawar का अल्टीमेटम, कहा- 5 जुलाई तक वापस नहीं आए तो...
  5. Karnataka CM:सिद्धारमैया सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम समेत 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, नीतीश, पवार समेत कई नेता समारोह में शामिल
  6. Corona Virus Update: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों में कमी, देश में बीते 24 घंटे में जानें कितने केस किए गए दर्ज, 20 मरीजों की गई जान
  7. Corona Virus Update: घटने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, देश में बीते 24 घंटे में जानें कितने केस किए गए दर्ज, 10 मरीजों की गई जान
  8. Corona Virus: डराने लगे संक्रमण के मौत के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 7,171 नए केस दर्ज, जानें एक्टिव मरीजों की संख्या
  9. Corona Virus Updates: कोरोना ग्राफ में आज दर्ज की गई कमी, जानें संक्रमण से जान गंवाने वाले मरिजों का आंकड़ा
  10. Corona Virus: कब थमेंगे आंकड़ें, नोएडा के 90 स्कूलों पर 1 लाख का जुर्माना, कोरोना काल में वसूली थी मनमानी फीस, जानें कितने केस किए गए दर्ज?
  11. Corona Virus Update: पिछले कुछ दिनों से कोरोना आंकड़ों में कमी के बाद फिर से आंकड़े 9 हजार के पार, जानें कितने दर्ज हुए मामले?
  12. Corona Virus Update: कोरोना के आंकड़ों में लगातार तीसरे दिन कमी, मामलों में कमी से थोड़ी राहत, जानें 24 घंटे में कितने केस हुए दर्ज?
  13. Corona Virus Update: कोरोना के मामलों में करीब 2 महीने बाद आई गिरावट, जानें कहां कितने केस किए गए दर्ज?
  14. Corona Update: कोरोना के आंकड़ो में कभी वृद्धि....कभी तेजी, एक्टिव केस 67 हजार के पार
  15. दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग, युवक ने पत्नी को कोर्ट रूम में मारी गोली, महिला को अस्पताल में कराया भर्ती

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के 6 से 7 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही ट्रेन से टकरा गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है वहीं 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि हादसा करीब 7 बजकर 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ. लेकिन ये सामने आया है कि टक्कर 2 नहीं बल्कि 3 ट्रेनें में हुई है.

आपको बता दें कि हादसा तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. हादसे के 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रेन की बोगियों में अब भी लोगों के फंसे होनी की खबर है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने ये भी कहा कि, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.

अधिकारियों ने ये कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत सचिव सत्यव्रत साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों का ये भी कहना है कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं. दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख और संवेदना जताई है. पीएम ने ट्वीट किया, ''ओडिशा में ट्रेन हादसे के बारे में जानकर व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

 

इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया. इस हादसे पर पीएम मोदी ने विशेष बैठक बुलाई है और ताजा हालात पर चर्चा करेंगे. बालासोर ट्रेन हादसे पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सलमान खान ने दुख जताया है. वहीं हादसे पर नवीन पटनायक ने कहा है कि रेल सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी जानी चाहिए. 

 

बीजेपी ने आज सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है. प्रधानमंत्री मोदी आज बालासोर ट्रेन हादसा का जायजा लेने जाएंगे. जेपी नड्डा ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. 

 

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217

खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339

बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559 & 7978418322

शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X