
Neetu Pandey, नई दिल्ली: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने असम हायर सेकेंडरी (HS) का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है. आज यानी 6 जून को सुबह 9 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई. जो छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे. वे अपना एएचएसईसी 12वीं का रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इसी के साथ करीब दो लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. इस वर्ष 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 70.12 फीसदी, कॉमर्सका 79.57 फीसदी, साइंस का 84.96 फीसदी और वोकेश्नल का रिजल्ट 85.91 फीसदी रहा. कुल 329901 स्टूडेंट्स में से 240431 विद्यार्थी पास हुए.
असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी. इसमें 342689 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. विद्यार्थियों को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरुरी है. असम बोर्ड 12वीं परीक्षा 20 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि, प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 15 फरवरी तक हुई थी। इस साल 12वीं परीक्षा में 2,49,812 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। जिसमें साइंस स्ट्रीम में 38,430, कॉमर्स में 18443 और आर्ट्स स्ट्रीम में 1,91,855 स्टूडेंट्स शामिल हुए।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
सबसे पहेल छात्र AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाएं.
इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें.
छात्रों को एसएस परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिख जाएगा.
होम पेज पर असम एसएस रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद स्क्रीन पर नंबर प्रदर्शित होगा.
आप अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
ये है टॉपर्स की लिस्ट
- संकल्पजीत ने 12वीं आर्ट में 490 स्कोर के साथ टॉप किया है.
- वर्षा बोथरा और सुकन्या 472 स्कोर के साथ 12वीं कॉमर्स की टॉपर रही हैं.
- वहीं साइंस में निखिलेश दत्ता ने 484 स्कोर टॉप किया है.