
नई दिल्ली: नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना आज सुबह 7:30 बजे की है. युवक की उम्र करीब 35 साल बताई गई है. पुलिस के अनुसार, युवक पिलर के पीछे छिपा हुआ था. ट्रेन के आते ही वो ट्रैक पर कूद गया. जिसके चलते युवक की मौके पर मौत हो गई.
मौके पर पहुंची सेक्टर 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.युवक के पास से कोई कोई आईकार्ड या ऐसा कोई दस्तावेज और सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिससे उसकी पहचान की जा सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
ये भी पढ़ें- Nirmala Sitharaman ने बेटी को बेहद ही सादगी से किया विदा, आखिर कौन है वित्त मंत्री का दामाद, PM Modi से क्या है नाता?
साथ ही पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान कुछ देर के लिए मेट्रो सेवा बाधित कर दी गई थी. लेकिन बाद में दोबारा शुरु कर दिया गया. आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में ये तीसरा सुसाइड है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन पर एक इंजीनियर और गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक छात्र ने मेट्रो के आगे आकर सुसाइड कर लिया था.