
Neetu Pandey, नई दिल्ली: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे है. दोनों रोमांटिक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग की कई सारी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिल्म की शूटिंग आंध्रप्रदेश के एक मंदिर में की गई है.
सोशल मीडिया पर सामंथा-विजय की वीडियोज वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में सामंथा (Samantha Prabhu) को शूटिंग के दौरान सजी-धजी नई दुल्हन के रूप में देखा गया. एक्ट्रेस रेड साड़ी और खुले बालों में बेहद ही प्यारी दिख रही थी. वीडियो में एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ खड़ी नजर आ रही है. विजय पारंपरिक धोती में दिखाई दे रहे है.
द्राक्षरामा के एक मंदिर में पूजा सीन कर रहे शूट
वीडियोज में दोनों द्राक्षरामा के एक मंदिर में पूजा सीन शूट कर रहे हैं. फिल्म शिव निर्माण के निर्देशन में बनी है. 1 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में फिल्म में जयराम, सचिन खेड़ाकर, मुरली शर्मा, वेन्नेला किशोर, लक्ष्मी, अली, रोहिणी, राहुल रामकृष्ण, श्रीकांत अयंगर और सरन्या भी हैं. इस फिल्म में दूसरी बार सामंथा (Samantha Prabhu) और विजय (Vijay Deverakonda) काम कर रहे हैं.
सामंथा लेंगी 1 साल का ब्रेक
बताया जा रहा है कि सामंथा (Samantha Prabhu) हाल के प्रोजेक्ट्स सिटाडेल और कुशी की शूटिंग पूरी करते ही काम से ब्रेक लेने वाली है. करीब 1 साल से मायोसाइटिस से जूझ रही एक्ट्रेस अपनी हेल्थ पर फोकस करना चाहती है. एक्ट्रेस ने पिछले साल फैंस को जानकारी देते हुए बताया था कि वो मायसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थी. एक्ट्रेस ने जिन प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोड्यूसर्स से एडवांस फीस ली थी, उन्होंने प्रोड्यूसर को सारे पैसे लौटा दिए हैं.