
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: आए दिन अलग- अलग कंपनी अपनी नई-नई मॉडल्स की कई तरह की बाइक और बुलेट्स को लॉन्च करती ही रहती है. लेकिन कई बार ग्राहक कन्फ्यूज रहते है कि आखिर कौन-सी बाइक हमारे बजट में रहेगी और लुक्स में बेस्ट भी रहेगी. कभी -कभी इसी कन्फ्यूजन में गलत निर्णय ले लेते है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे Triumph Speed 400 या Royal Enfield इन दोनों में कौन बेस्ट है ?
Triumph ने किफायती बाइक Speed 400 को किया लॉन्च
इंडियन मार्केट में हाल ही में हार्ले डेविडसन ने अपनी सबसे किफायती मॉडल X440 को लॉन्च किया था. अब ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph ने अपने किफायती बाइक Speed 400 को लॉन्च किया है. इंडियन मार्केट में जब भी 350 सीसी से ज्यादा पावर की कोई नई मोटरसाइकिल लॉन्च होती है तो उनकी काम्पीटिशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से जरूर होती है.
ग्राहकों के पास बेहतरीन ऑप्शन
हार्ले डेविडसन ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकल एक्स440 और ट्रायम्फ ने भी सबसे सस्ती स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400एक्स लॉन्च कर दी है. जिसके बाद लोगों के पास बेहतरीन ऑप्शन आ गए है. ये बाइक लुक, पावर के साथ फीचर्स में भी बेहतरीन है.
पहले 10 ग्राहकों को Triumph स्पीड 400 मिलेगी थोड़ी सस्ती
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ की सबसे सस्ती मोटरसाइकल स्पीड 400 की एक्स शोरूम प्राइस 2.33 लाख रुपये है. लेकिन, इस बाइक के पहले 10 हजार ग्राहकों को यह महज 2.23 लाख रुपये में मिल जाएगी. इसमें 398 सीसी का इंजन लगा है, जो कि करीब 40 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.
रॉयल एनफील्ड से ज्यादा पावरफुल ट्रायम्फ स्पीड 400
भारत में 300 सीसी से ज्यादा पावरफुल सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एक्स शोरूम प्राइस 1.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.21 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में कहा जाएगा कि भले ही हार्ले डेविडसन एक्स440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 की प्राइस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से ज्यादा है, लेकिन ये ज्यादा पावरफुल भी हैं। एचडी एक्स440 तो क्लासिक 350 के मुकाबले 90 सीसी ज्यादा पावरफुल है.
इंडियन मार्केट में सस्ती बाइक X440 को 3 वेरिएंट में पेश
हार्ले डेविडसन की इंडियन मार्केट में सबसे सस्ती बाइक एक्स440 को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. अलॉय व्हील वाले विविद वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये और फीचर लोडेड एक्स440 एस वेरिएंट की कीमत 2.69 लाख रुपये है. ये तीनों एक्स शोरूम प्राइस हैं.एक्स 440 की वायर स्पोक व्हील वाले क्लासिक वेरियंट की कीमत 2.29 लाख रुपये है.