Chhattisgarh को करोड़ों की सौगात देने के बाद अब Gorakhpur Geeta Press के शताब्दी समारोह शामिल होंगे PM Modi, CM Yogi ने किया स्वागत

पीएम मोदी गोरखपुर दौरे पर पहुंच गए है. एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्‍वागत किया।

07 July 2023

और पढ़े

  1. Heavy Rain Alert: देशभर में बारिश-बाढ़ से मची हाहाकार, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, मनाली में फंसे पर्यटक, दिल्ली में धारा 144 लागू
  2. Vijay Deverakonda के साथ रेड साड़ी में नज़र आई Samantha Prabhu, कुशी की शूटिंग पूरी कर काम से 1 साल का ब्रेक लेंगी एक्ट्रेस
  3. Maharashtra Political Crisis: NCP के सभी बागी विधायकों को Sharad Pawar का अल्टीमेटम, कहा- 5 जुलाई तक वापस नहीं आए तो...
  4. Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर, हादसे में अब तक 280 लोगों के मौत की खबर
  5. Karnataka CM:सिद्धारमैया सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम समेत 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, नीतीश, पवार समेत कई नेता समारोह में शामिल
  6. Corona Virus Update: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों में कमी, देश में बीते 24 घंटे में जानें कितने केस किए गए दर्ज, 20 मरीजों की गई जान
  7. Corona Virus Update: घटने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, देश में बीते 24 घंटे में जानें कितने केस किए गए दर्ज, 10 मरीजों की गई जान
  8. Corona Virus: डराने लगे संक्रमण के मौत के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 7,171 नए केस दर्ज, जानें एक्टिव मरीजों की संख्या
  9. Corona Virus Updates: कोरोना ग्राफ में आज दर्ज की गई कमी, जानें संक्रमण से जान गंवाने वाले मरिजों का आंकड़ा
  10. Corona Virus: कब थमेंगे आंकड़ें, नोएडा के 90 स्कूलों पर 1 लाख का जुर्माना, कोरोना काल में वसूली थी मनमानी फीस, जानें कितने केस किए गए दर्ज?
  11. Corona Virus Update: पिछले कुछ दिनों से कोरोना आंकड़ों में कमी के बाद फिर से आंकड़े 9 हजार के पार, जानें कितने दर्ज हुए मामले?
  12. Corona Virus Update: कोरोना के आंकड़ों में लगातार तीसरे दिन कमी, मामलों में कमी से थोड़ी राहत, जानें 24 घंटे में कितने केस हुए दर्ज?
  13. Corona Virus Update: कोरोना के मामलों में करीब 2 महीने बाद आई गिरावट, जानें कहां कितने केस किए गए दर्ज?
  14. Corona Update: कोरोना के आंकड़ो में कभी वृद्धि....कभी तेजी, एक्टिव केस 67 हजार के पार
  15. दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग, युवक ने पत्नी को कोर्ट रूम में मारी गोली, महिला को अस्पताल में कराया भर्ती

NEETU PANDEY, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर है. दोनों ही राज्यों को पीएम मोदी बड़ी सौगात देंगे. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचे थे. रायपुर को उन्होंने 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी.

पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा

उसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर दौरे पर पहुंच गए है. गोरखपुर एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्‍वागत किया। पीएम गोरखपुर में दो घंटे रहेंगे.इसके बाद वह काशी जाएंगे. पीएम गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद गोरखपुर जंक्शन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही 498 करोड़ की लागत से स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखेंगे. गोरखपुर में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. 

पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद

पीएम मोदी गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर का भ्रमण कर रहे हैं. पीएम यहां गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेने आए हैं. बता दें कि अब पीएम मोदी ने गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग ले लिया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे. गीता प्रेस की प्रथम छपाई मशीन समेत उन्होंने वहां के पूरे इतिहास के बारे में जाना. पीएम नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के मंच पर पहुंचे। वहां उनका स्‍वागत स्वस्ति पाठ से किया गया.

सीएम योगी ने सभा को किया संबोधित

सीएम योगी ने गोरखपुर की सभा को संबोधित करते हुए बोले- गरीब कल्याणकारी निति को आगे बढ़ाया है. एक तरह आस्था का सम्मान और दूसरी तरफ देश में विकास को सबने देखा है. भव्य रूप से गोरखपुर का AIIMS जिसकी कोई कल्पना नहीं करता था. पीएम मोदी ने सभा के संबोधन में कहा कि गीता प्रेस संस्था नहीं है आस्था है. इसके नाम में भी गीता है काम में भी गीता है. गीता प्रेस जीवंत आस्था है. जहां गीता है वहां कृष्ण है. जहां कृष्ण है वहां कर्म भी है.

पीएम मोदी ने कहा- देश की ओर से गीता प्रेस को सम्मान 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक समय गांधी जी गीता प्रेस के लिए लिखा करते है. गांधी जी का सुझाव था कल्याण पत्रिका में कोई विज्ञापन न चलाए जाएं. और गीता प्रेस ने इसका अनुसरण किया है. ये देश की और से गीता प्रेस का सम्मान है, इन 100 वर्षों में करोड़ किताबें आ चुकी है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi को Modi Surname Defamation Case में Gujarat HighCourt से बड़ा झटका, 2 साल की सजा बरकरार

गोरखपुर के बाद काशी दौरे पर जाएंगे PM Modi

पीएम मोदी गोरखपुर दौरे के बाद काशी जाएंगे और वहां वो काशी समेत आसपास के जिलों को 12000 करोड़ रुपये का सावन उपहार देंगे. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगे.इसके बाद 8 जुलाई को भी उन्हें दो अन्य राज्यों का दौरा करना है। इस दौरान वह 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X