
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सबसे कूल कप्तान और लोगों के दिलों में राज करने वाले धुरंधर आज अपना 42वां जन्मदिवस मना रहे हैं. दुनियाभर से MS Dhoni को भर-भरकर खूब सारी बधाइयां मिल रही है. लोग धोनी की सलामती और खुशी के लिए दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ क्रिकेट वर्ल्ड के जाने-माने दिग्गजों ने ढेरों शुभकामनाएं दी है.
माही का क्रिकेट जगत में योगदान यादगार
भारतीय टीम के लिए क्रिकेट जगत में धोनी की मेहनत और उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता. आखिरी गेंद पर छक्का-चौका मारकर टीम को जीत दिलाने के लिए मशहूर क्रिकेट के धुरंधर हर किसी के दिलों में हमेशा राज करने वाले है. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की हैं. 2013 के बाद भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.
MS Dhoni सफल कप्तान
सब यही उम्मीद में है कि 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप में भारत की आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाए. एमएस धोनी का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में जाने जाते है. वहीं हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार आईपीएल का चैंपियन बनाया.
कैप्टन कूल 14 ट्राफियां अपने नाम कर चुके
आपको बता दें कि कैप्टन कूल के नाम से विख्यात महेंद्र सिंह धोनी अब तक कुल 14 ट्रॉफियों को अपने नाम कर चुके हैं. इन 14 ट्रॉफियों में 7 खिताब तो एम एस धोनी ने भारतीय टीम के लिए जीते हैं और बाकी 7 ट्राफियां उन्होंने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज किए है.
रवींद्र जडेजा-सुरेश रैना ने धोनी को विश
रवींद्र जडेजा ने भी धोनी को विश किया. जड्डू ने ट्विटर अकाउंट से लिखा, ” 2009 से में आपके साथ हूं और हमेशा रहूंगा. माही भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपको पीली जर्सी में जल्दी देखूंगा.” सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ” मेरे बड़े भाई एम एस धोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पिच पर एक साथ समय बिताने से लेकर हमारे सपनों को पूरा करने तक. हमने जो बॉन्ड बनाई है वह कभी नहीं टूट सकती है.