
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली, पश्र्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में बारिश के चलते हाल बुरा है. कई इलाके बाढ के कारण जलमग्न है. लोगों के घर में पानी भर गया है, जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हिमाचल प्रदेश ने बारिश ने बरपाया कहर
लोगों को घरों से बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. पहाड़ी राज्य में बारिश और बाढ़ से प्रभावित है. हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई मकान तबाह हो गए है तो कुछ क्षतिग्रस्त भी हुए है.
दिल्ली में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी से यमुना नदी में उफान के कारण यमुना का जलस्तर बढ़कर 207.25 मीटर तक पहुंच गया है, जो 1978 के बाद अब तक के सबसे ज्यादा रिकार्ड स्तर 207.49 के करीब है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर ने टेंशन बढ़ा दी है.
CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक
यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच CM अरविंद केजरीवाल ने शाम 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है. ये मीटिंग दिल्ली सचिवालय में होगी. एक और बड़ी खबर ये है कि दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर दिल्ली के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है.
अमित शाह को केजरीवाल ने लिखा लेटर
दिल्ली में नदी का जलस्तर 207.55 के रिकॉर्डस्तर तक पहुंच जाने के बाद अब पानी रिंग रोड को छूने लगा है. वहीं रेत की बोरियों के सहारे पानी को सड़क पर रोकने की कोशिश की जा रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर अपील की है कि हथिनीकुंड बैराज से सीमित तरीके से पानी छोड़ा जाए.
डीजीपी ने कहा-13 जुलाई तक पर्यटक उत्तराखंड ना आएं
पंजाब और हरियाणा में कई इलाके अब भी जलमग्न हैं. बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. उत्तराखंड की बात करें तो अगले 5 दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. डीजीपी ने कहा है कि 13 जुलाई तक पर्यटक उत्तराखंड ना आएं. भारी बारिश के कारण गंगा सहित सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बारिश के कारण सोनप्रयाग और गौरीकुंड में केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को बेवजह घर से न निकलने और तीर्थयात्रियों को मौसम की जानकारी लेकर आने की अपील की है.
उफान पर यमुना नदी
पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते यमुना नदी भी उफान पर है। इसका सीधा असर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा पर पड़ रहा है। NCR में बाढ़ जैसे हालत बनने की चेतावनी भी जारी की जा चुकी है। भारी बारिश के बाद आज सुबह यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज सेपानी छोड़ा गया है। सुबह 3 से 4 बजेके बीच यमुना मेंपानी का बहाव 3 लाख 9 हजार क्यूसेक तक बढ़ गया। इसके चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश और एनसीआर में बढ़ के हालात बन रहे हैं।