
New Delhi: बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और कई विवाद खड़े किए. तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी आईं, जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. अब इस बीच ओएमजी 2 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. साथ ही इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते दिनों इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था, जिसको फैंस का बेशुमार प्यार तो मिला. लेकिन टीजर में एक सीन ने विवाद भी खड़ा कर दिया था.
फिल्म के कुछ सीन्स किए गए एडिट
दरअसल टीजर में देखा गया था कि भगवान शिव का अभिषेक रेल की पटरी के किनारे पानी से हो रहा है, इस सीन को लेकर यूजर्स ने काफी हंगामा किया. इसके अलावा और भी कई कारणों के चलते कहा जा रहा था कि इस फिल्म के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलेगी. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. हालांकि फिल्म के कुछ सीन, डायलॉग्स और कैरेक्टर हैं. जिन्हें सेंसर बोर्ड ने एडिट करवाया है.
ये भी पढ़ें- Bollywood News: क्या है बॉलीवुड के चहेते जोड़ी Ranbir-Alia के रिश्ते कि सच्चाई? कंगना ने खोली पोल
11 अगस्त को फिल्म की जाएगी रिलीज
सेंसर बोर्ड से 'ओएमजी 2' को पास कर दिया गया है. अधिकारियों के साथ तमाम चर्चाओं के बाद इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है और इसमें कोई रोक नहीं लगाई गई है. बता दें कि अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत और अमित राय निर्देशित फिल्म को 2 घंटे 36 मिनट के रन-टाइम के साथ 'ए - एडल्ट ओनली' का सर्टिफिकेट दे दिया गया है. अब इस सर्टिफिकेट के मिलने के बाद से ही, लोगों को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. 11 अगस्त को इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. तो देखना होगा, कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर कितनी धूम मचाती है.