New Delhi: टीम इंडिया अगस्त के महीने में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी , इस सीरीज के लिए 31 जुलाई (सोमवार) को टीम का एलान कर दिया गया है। इस सीरीज में टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी.आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। भारतीय टीम पांच दिन ने अंदर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त ) को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। ये तीनो टी20 मैच डबलिन में खेले जाएंगे.
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान),संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
इस दौरे के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली, हार्दिक पंड्या,रवींद्र जडेजा को अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए आराम दिया गया है। इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्हें चीन में होने वाले एशियाई खेलों में शामिल होना है. इस एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी करनी है.
ये भी पढ़े : Team India 4th Position: टीम इंडिया में नंबर-4 फिर बना सिरदर्द
जसप्रीत बुमराह की लम्बे समय बाद टीम में वापसी
टीम के तेज़ गेन्दबाज़ जसप्रीत बुमराह काफी समय बाद टीम में लौटे हैं. बुमराह काफी समय से बैक इंजरी से जूझ रहे थे। बुमराह का न्यजीलैंड के क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुआ है, बुमराह काफी लम्बे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे है। बुमराह ने अपना आखिरी मैच पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बुमराह की टीम में वापसी काफी अच्छी खबर है क्योंकि अब एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में बहुत ही काफ कम समय बचा हुआ है.