
हाल फिलहाल मे रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी’ लोगों को काफी पसदं आ रही है. इस फिल्म मे रणवीर सिंह और अलिया भट्ट ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में दोनों का किरदार काफी रोमांचक है. यह फिल्म फैमिली ड्रामा और रोमांस से भरपूर है. दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग फिल्म साबित हुई है. हालांकि फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. साथ ही फिल्म ने 4 दिनों में 53 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
फिल्म के इजाफे में देखी गई कमी
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ पहले दिन शानदार शुरुआत की थी. लेकिन सोमवार को फिल्म के इजाफे में कमी देखी गई है. फिल्म के इजाफे को असफलता में नहीं गिना जा सकता. क्योंकि ये वीकेंड की शुरुआत वाली गिरावट है, जो फिल्मों की रिलीज के बाद होती ही है. वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11.1 करोड़ की कमाई की थी जबकि शनिवार और रविवार को फिल्म की शानदार कमाई हुई.
11 अगस्त तक फिल्म कर सकती है अच्छी कमाई
फिल्म के पास 11 अगस्त तक का अच्छा समय है. उससे पहले कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघर मे रिलीज नहीं हो रही है. 11अगस्त को सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.