New Delhi: हिंदी सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आई है. मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियों में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. नितिन की आत्महत्या की खबर मिलने पर इंडस्ट्री में शोक की लहर है.रिपोर्ट्स की माने तो नितिन लम्बे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। नितिन पर एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने धोखाखड़ी का आरोप लगाया था. एजेंसी ने नितिन के उपर 3 महीने तक काम करवाने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप लगाया था. कंपनी ने यह रकम करीब 51 लाख रुपए बतायी थी. हालांकि नितिन ने हमेशा से धोखाखड़ी के इस आरोप को गलत ठहराया था.
कई फिल्मों के लिए सेट किए थे डिजाइन
नितिन ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. नितिन ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मे का सेट डिजाइन किए थे. नितिन को उनके शानदार काम के लिए चार बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.
एक्टिंग में अज़मा चुके है हाथ
नितिन देसाई ने दाउद फन ऑन द रन, हेलो, जय हिंद और हम सब एक हैं जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था, इसके साथ ही उन्होंने 2011 में आई फिल्म हेलो जय हिंद का डायरेक्शन भी किया था.