
New Delhi: शिक्षा किसी भी समाज को बेहतर बनाने के साथ ही भविष्य को तैयार भी करती है.भारत में शिक्षा को लेकर तमाम दावे सरकारों के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन अभी तक कोई ख़ास सुधार नहीं हो पाया है इसलिए शिक्षा हमेशा ही देश में एक बड़ा मुद्दा रहा है. भारत में हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यार्थी बीएड (BED) की पढ़ाई को पूरा करते है। बीएड (BED) करने के बाद इन अभ्यार्थी का मकसद शिक्षक बनना ही होता है. इसके साथ ही बीटीसी-डीएलएड (BTC-DLAD) के अभ्यर्थियों का लक्ष्य भी शिक्षक बनना होता है. इन तमाम कोर्स करने के बाद भी इन अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी नहीं मिल पा रही है. शिक्षा को लेकर हमेशा से केंद्र और राज्य सरकार की शिक्षा योजना पर बार बार सवाल भी उठते रहे हैं. लेकिन इन तमाम सवालों और आरोपों के बाद भी पिछले कुछ सालों में देश की शिक्षा व्यवस्था में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है.
बुधवार को केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2020 से लेकर 2022 तक देश के सभी राज्यों में कक्षा एक से आठ तक शिक्षकों के लाखों पद खाली रह गए हैं. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से बुधवार को राज्यसभा में बताया की साल 2020 से लेकर 2022 तक देश के किन राज्यों में 1 एक से 8 तक शिक्षकों के कितने पद खाली हैं?
ये भी पढ़े : Govinda का अकाउंट हुआ हैक, फैंस से की यह अपील...
किस राज्य में कितने पद खाली
बिहार: बिहार में शिक्षा का हाल हमेशा से ख़राब रहा है। बता दे कि राज्य में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के पढ़ाने वाले शिक्षकों की वेकेंसी साल 2022-23 में 5,92,541 है लेकिन अभी तक सिर्फ 4,05,332 पद ही भरे गए हैं. अभी भी राज्य में 1,87,209 शिक्षकों का पद खाली हैं.आप को बता दे कि शिक्षक और छात्र के बीच का अनुपात के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे खराब है.
उत्तर प्रदेश: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का नाम आता हैं। उत्तर प्रदेश में राज्य में शिक्षा मंत्रालय से पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया गया है कि प्रदेश में साल 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक 1,26,28 पद खाली है.शिक्षा मंत्रालय के अनुसार यूपी में साल 2022-23 कुल 5,79,622 पद थे, जिसमे 4,53,594 पदों पर भर्ती हो चुकी है. जबकि अभी भी 1,26,028 पद खाली पड़े हुए हैं.
झारखंड:
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार झारखंड में साल 2022-23 में कक्षा 1 से लेकर 8 तक शिक्षकों के 74,357 खाली रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार झारखंड में साल 2022-23 कुल में 1,86,865 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करनी थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 1,12,508 पदों पर भर्ती हुई है. अभी भी राज्य में 74,357 पद खाली पड़े हुए हैं.
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के शिक्षकों के 3,63,099 पद स्वीकृत हैं. सरकार ने बताया है कि 2022-23 मे प्रदेश में इनमें से 2,93,432 पदों पर भर्ती की जा चुकी है। राज्य में साल 2021-22 में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के इन स्वीकृत पदों में से 2,88,744 पद भरे हुए थे और 74 हजार 355 पद रिक्त थे.