
New Delhi: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां पर इस समय दोनों टीमों के बीच टी20 के रोमांचक मुकाबले हो रहे है। इस सीरीज में टीम में कई युवा प्लेयर को टीम में मौका मिला है। टीम इंडिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों से हार का मुँह देखना पड़ा है। इस मैच में टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपना डेब्यू किया था। तिलक ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी और 39 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में तिलक ने 3 छक्के और 2 चौके लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. तिलक भारत के लिए डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए हैं.
तिलक टी20 सीरीज के पहले मैच में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. अपनी इस छोटी लेकिन आक्रामक पारी में तिलक ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. तिलक ने डेब्यू मैच में छक्के जड़कर फैंस को खुश कर दिया, अपनी इस पारी की वजह से तिलक वर्मा काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे. और साथ ही तिलक एक लिस्ट में शामिल हो गए हैं. बता दे कि तिलक डेब्यू टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे टॉप पर हैं. रहाणे ने 61 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 57 रन बनाए थे. इसके बाद ईशान किशन 56 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़े : BED, BTC कर भटक रहे लाखो युवा, जानिए किस राज्य में कितने पद शिक्षकों के हैं खाली?
सीरीज़ के पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान रोवमैन पॉवेल की 48 रनों की अहम पारी की बदौलत 149 रन बनाया था। भारतीय टीम इसके जवाब में 145 रन पर ही ढेर हो गयी . कप्तान हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट हुए. आक्रामक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव 21 रन पवेलियन वापस लौट गायब . ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हुए. गेंदबाज़ी में तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट लिए और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए.