
New Delhi: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, हरियाणा सरकार ने कार्रवाई करते हुए नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला किया.सिंगला का तबादला कर भिवानी का नया एसपी बनाया गया. उनकी जगह पर नूंह में IPS नरेंद्र बिजारनिया को नया एसपी बनाया. नूंह में हिंसा के दौरान ASP वरुण सिंगला छुट्टी पर गए हुए थे. दरअसल, नूंह में हिंदू परिषद ने 31 जुलाई को यात्रा निकाली थी, जिसमें धर्मविशेष के लोगों की भीड़ पर पथराव और आगजनी से कई जिलों में हिंसा भड़क गई थी, इस हिंसा में 2 होम गार्ड्स और 1 बजरंग दल कार्यकर्ता और 1 इमाम सहित 6 लोगों की मौत हो गई है .
पुलिस ने 176 लोगो को किया गिरफ्तार, 93 FIR दर्ज
पुलिस ने इस हिंसा में 176 लोगों को गिरफ्तार किया है, और 5 जिलों में 93 एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं. जिनमें नूंह में 46 और गुरुगुग्राम में 23 FIR शामिल हैं. साथ ही हरियाणा सरकार ने कमेटी गठित की है.जो कि राज्य में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया मंचों पर निगरानी कर रही है.
सोशल मीडिया पर रख रहा पुलिस प्रशासन नजर
नूहं हिसा के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.कोई अफवाह वाला पोस्ट डालकर कर दोबारा माहौल को बिगाड़ ना सके. जिला प्रशासन की टीम लगातार मॉनीटरिंग करते हुए अफवाह फैलाने वालों को कड़ी कार्रवाई कर रही रही है.सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले मे पुलिस ने 10 FIR दर्ज की है. पुलिस ने लोगों से अपील कि है कि सोशल मीडिया की पोस्ट पर ध्यान न दे.
पुलिस प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी
पुलिस ने घटना से बचने के लिए लोगों के लिए हेल्पलाइन नबेर भी जारी किए है, जिनके नंबर-112 8930900281 , 9050317480, 8397087480 हैं. लोग इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके किसी भी प्रकार की घटना और अफवाहों के बारे में जानकारी दे सकते है.