Bittu Bajrangi: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने अभी तक हिंसा 150 लोगों को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस हिंसा में दो नाम इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, दोनों ही अपने आप को गोरक्षक बताते हैं.पहला नाम मोनू मानेसर का आ रहा हैं,जिस पर नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप लगा हुआ है. वही दूसरा नाम बिट्टू बजरंगी का है, जिसका हिंसा के कुछ समय के पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इनमें वो दूसरे पक्ष के लोगों को अभद्र भाषा में चुनौती देता हुआ दिख रहा है.
कौन है बिट्टू बजरंगी
बिट्टू बजरंगी हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला में है. बिट्टू उसका घर का नाम है, बिट्टू का असली नाम राजकुमार है. हनुमान भक्त होने की वजह से वह बिट्टू बजरंगी के नाम से जाना जाने लगा था . बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षक बताता है और इसके साथ ही बिट्टू गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है. इसी संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील करने वाला पोस्टर बाटा था .
ये भी पढ़े : हरियाणा की नूंह हिंसा में SP का हुआ तबादला, सरकार ने की बड़ी कार्रवाई
हिंसा के दिन का वीडियो वायरल
बिट्टू बजरंगी का नूंह हिंसा वाले दिन को एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में बिट्टू को कहते दिख रहा है कि "ये बोलेंगे कि बताया नहीं कि हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई, फूल माला तैयार रखना, जीजा आ रहे हैं. बिल्कुल 150 गाडियां हैं” इस मामले में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नामजद FIR भी हुई है.