
New Delhi: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर अपनी तैयारियों को धार देने में जुटे हुए हैं. सभी का लक्ष्य 2024 के लिए अपने अपने राजनीतिक समीकरण सेट करना हैं. एक तरफ BJP है जो 38 सहयोगी दलों के साथ एनडीए का कुनबा विस्तार करने में जुटी हुई है. दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन है जो 26 दलों का गठबंधन INDIA बनाकर BJP को हराने की कोशिश कर रहा है . लेकिन बीजेपी ने भी इस बार हैट्रिक की जिद ठान ली है. BJP इस बार भी मोदी (Modi) के नेतृत्व में सरकार बनाने के मूड में नजर आ रही है. जिसके लिए उसने "सबका साथ सबका विकास" के नारे को चरितार्थ करने के लिए हर वर्ग को साथ लेना शुरू कर दिया है .अब UP की सभी 80 सीटों पर क्लीन स्वीप के लिए BJP ने पसमांदा मुस्लिमों (Pasmanda Muslims) पर दांव खेल दिया है. बीजेपी UP में "पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा" निकाल रही है जिसका मुख्य लक्ष्य पसमांदा मुसलमानों को पार्टी से जोड़ना है .
गाजियाबाद से होगा यात्रा का शुभारंभ
इस यात्रा का शुभारंभ 1 अगस्त से गाजियाबाद से किया जाएगा. UP बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष "कुंवर बासित अली" ने बताया कि BJP पसमांदा समाज के मुस्लिमों को हमेशा मुख्यधारा में जोड़ने का काम करती रही है. दरअसल "पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा" भी ये बताने के लिए है कि बीजेपी पसमांदा मुस्लिमों को लिए हर मोर्चे पर साथ है. पसमांदा मुसलमानों को लेकर बीजेपी की कवायद लंबे समय से जारी है. जिसके लिए पार्टी जनसंपर्क अभियान, और मन की बात का उर्दू संस्करण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है.
ये भी पढ़े: आजम खान की फिर बढ़ी मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट के फैसले के खिलाफ नोटिस
सपा निकालेगी "देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा"
उधर बीजेपी की इस यात्रा के जवाब में सपा भी प्रयागराज से यात्रा निकालने जा रही है. अगस्त क्रांति दिवस के मौके सपा "देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा" को शुरू करने जा रही है. ये साइकिल यात्रा 24 जिलों से होकर गुजरेगी जिसकी अगुवाई सपा के नेता और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रनेता करेंगे,जिसका आगाज 9 अगस्त से होगा. समाजवादी पार्टी ने जारी बयान में बताया कि इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों, विचारों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है. समाजवादी पार्टी ने BJP पर पीडीए (PDA)यानी, पिछड़े दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिमों का शोषण और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, यात्रा में सत्ता के विकल्प के रुप में समाजवादी सरकार की नीतियों, समाजवादी विचारधारा को नौजवान जनता के सामने रखेंगे. यात्रा में जातिगत जनगणना की मांग और आरक्षण में हो रहे छेड़छाड़ और किसानों के शोषण के मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा.