
New Delhi : 13 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान "मोदी सरनेम" को लेकर मजाक उड़ाया था . Rahul Gandhi ने कहा था कि "सभी चोरों के मोदी सरनेम ही क्यों है" जिसमें उन्होंने PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ललित मोदी (Lalit Modi) इत्यादि जैसे नामों का जिक्र किया था। जिस कारण साल 2019 में ही गुजरात (Gujrat) के भाजपा पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) ने कोर्ट (Court) में मानहानि (Defamation) को लेकर अपनी याचिका (Petition) दर्ज की थी। और यह मामला सूरत (Surat) के कोर्ट में चला गया था। जहां राहुल गांधी को 23 मार्च के दिन भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 499 और 500 के तहत 2 साल की सज़ा सुनाई थी। जिसके तुरंत बाद ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सांसदी भी छिन गई। राहुल गांधी केरल के वायनाड (Wayanad) से सांसद थे और सजा सुनाने के बाद उनकी सांसदी स्थगित हो गई थी . 4 August को सुप्रीम कोर्ट (Suprime Court) द्वारा Rahul Gandhi को इस मामले में एक बड़ी राहत मिली थी जिसके बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party ) में खुशी की लहर छा गई। लेकिन अब सवाल यह उठता है की क्या INDIA गठबंधन में राहुल गांधी को राहत मिलने पर कोई असर पड़ने वाला है? INDIA गठबंधन में क्या कोई बदलाव होगा,क्या PM के चेहरे के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी होगी? इन सभी सवालों का जवाब अब आपको पूरा लेख पढ़ने के बाद ही पता चलने वाला है.
कौन होगा अब INDIA गठबंधन से PM पद का नया चेहरा?
Suprime Court ने Rahul Gandhi की सजा पर रोक लगा दिया है, इतना ही नहीं है बल्कि राहुल गांधी की 2024 के लोकसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी सांसदी रद्द कर दी थी। जिसके बाद वह 6 साल तक चुनाव लड़ने में असक्षम थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गठबंधन INDIA में काफी हलचल सी मच हुई है क्योंकि इस गठबंधन में अभी तक पीएम के नए चेहरे का कोई भी उम्मीदवार तय नहीं किया गया था। मुंबई में इस गठबंधन का तीसरा बैठक होने वाला है जिसके बीच आगे चिंता खड़ी हो रही है कि अगला प्रधानमंत्री का चेहरा आखिर कौन? मुंबई में होने वाली बैठक के लिए गठबंधन INDIA में 11 सदस्य कमेटियों का ऐलान किया जाने वाला है .
ये भी पढ़े : PM मोदी और CM योगी के बहनो ने की उत्तराखण्ड के मंदिर में मुलाकात
राहुल हैं ममता बनर्जी के पसंदीदा नेता
गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को राहत नहीं मिली थी जिस वजह से कांग्रेस PM फेस के लिए बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दे रही थी . लेकिन अब वायनाड के पूर्व सांसद Rahul Gandhi को Suprime Court से राहत मिली, जिस वजह से यह हलचल है कि राहुल गांधी का चेहरा ही अगला PM फेस होगा? बेंगलुरु में हुई बैठक के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने Rahul Gandhi को अपना पसंदीदा नेता बताया था, साथ ही उन्हें अगले PM का चेहरा भी बताया था लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने इस बात को टालते हुए कहा था कि उन्हें सत्ता का कोई लोभ नही है। अब Congress काफी सक्रिय नजर आ रही है .