
New Delhi : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब उसके मौत के बाद से ही फरार चल रहे है. शाइस्ता और जैनब कहा छिपे हुए हैं. पुलिस को अभी तक उनके बारे कोई सुराग नही मिल सका है . हाल ही में अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को ये शक था कि लखनऊ के जिस 5 स्टार होटल में विजय मिश्रा जिससे मिलने गया था वो या तो शाइस्ता थी या फिर जैनब. लेकिन विजय मिश्रा के गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही एक महिला बुरखा पहने होटल से बाहर निकली थी .
सीमा हैदर की एंट्री ने बिगाड़ी शाइस्ता की प्लानिंग
अतीक अहमद की मौत के बाद शाइस्ता के पास पैसो की कमी हो गयी है. जिस कारण वो अतीक अहमद के द्वारा हड़पे गए सम्पत्तियों को बेचना चाहती है ताकि वह अपने बेटे अली और उमर को जेल से बाहर निकाल सके और अपना टुटा हुआ साम्रज्य फिर से खड़ा कर सके.और इसी सिलसिले में अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा 5 स्टार होटल में मौजूद था और सम्पत्तियों के डीलिंग की कोशिश कर रहा था.काफी हद तक ये डीलिंग होने वाली ही थी लेकिन सीमा हैदर की एंट्री ने सारा प्लान बिगाड़ दिया.
ऐसे बिगड़ा था शाइस्ता का प्लान
विजय मिश्रा लगातार अतीक अहमद की बेमानी से हड़पे सम्पत्तियों को बेचने के लिए खरीदार ढूंढ रहा था। लेकिन कोई भी उसे लेने के लिए हां नहीं कर रहा था। और फिर उसे एक माफिया मिला जो की नेपाल का था और विजय मिश्रा की ये डीलिंग 12 करोड़ में फिक्स हो गयी थी और 26 जुलाई के दिन उसी होटल में ये मीटिंग होने वाली थी . लेकिन लगातार नेपाली माफिया के द्वारा ये मीटिंग टल रही थी, विजय मिश्रा के पूछे जाने पर नेपाली माफिया ने बताया कि नेपाल के भारत आने वाले रास्तों पर सख्ती बढ़ा दी गयी है। क्योंकि पाकिस्तान की सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में चली गयी है.