.jpg)
भारत को जिस दिन की प्रतीक्षा थी उसमें अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। हर सनातन आस्थावान 22 जनवरी की प्रतीक्षा में है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी पुलिस सतर्क है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामनगरी का सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। शनिवार रात से ही जिले समेत अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गईं। बिना पास के किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़े उत्सव की तैयारी हो रही है। ऐसे में जिन लोगों को पास उपलब्ध कराए गए हैं सिर्फ वही लोग आसानी से अयोध्या जा सकेंगे। वहीं अयोध्या से होकर जाने वाली रोडवेज बसों की अयोध्या में एंट्री नहीं होगी। बसों को 21 और 22 जनवरी को किसी अन्य रूट से भेजा जाएगा। साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी।
आज अयोध्या पहुंचेंगे VIP मेहमान
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। इसके पहले आज 21 जनवरी को कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे। राम मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं, मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। 16 जनवरी को शुरू हुआ 'अनुष्ठान' कल पूरा होगा और दोपहर करीब 12:30 बजे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगी। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद 22 जनवरी की शाम अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगाएगी। वहीं VIP मेहमानों के आने का क्रम शुरु हो चुका है। देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में संत आ चुके है। बता दें कि आज अयोध्या में 55 देशों से 100 VIP मेहमान पहुंचेंगे।
'रामसेतु' दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज रामसेतु का दौरा करेंगे। यह वो जगह है जहां भगवान ने अपनी सेना के साथ रामसेतु का निर्माण किया था। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिन के विशेष अनुष्ठान का पालन कर रहे हैं। इसके तहत वह देशभर में भगवान राम से जुड़े प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को सुबह करीब साढ़े 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। यहां वह करीब तीन घंटे तक रहेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री भगवान राम की प्रतिमा पर बंधी पट्टी खोलेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में जनसभा को भी संबोधित करेंगे और शाम साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि आज 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से रामलला की मूर्ति को स्नान कराया जाएगा। 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हेलीकाप्टर से पुष्पों की वर्षा होगी।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट