
Huge crowd of devotees outside Ram temple: 22 जनवरी को अयोध्या में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इस समारोह में बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगा, क्या वीवीआईपी क्या आम आदमी सभी भगवान रामलला के दर्शन के अभिलाषी थे. समारोह के दूसरे दिन यानि 23 जनवरी को भगवान रमलला के मंदिर के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. जिसके बाद प्रभु राम के दर्शन हेतु यहां भक्तों का सैलाब उमड़ आया. मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें भगवान राम के दर्शन के लिए प्रतीक्षा कर रही हैं. बुधवार की सुबह रामलला की पूजा-पाठ करने के लिए भक्त सुबह से 3 बजे से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. वहीं अयोध्या में आज इस भव्य और दिव्य राम मंदिर को आम जनता के लिए खोला जा रहा है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करते हुए पीएम मोदी
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में की गई है. इस पूरे कार्यक्रम के पीएम मोदी यजमान की भूमिका में रहे और उन्होंने पुजारियों की देखरेख में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सारे विधि विधान पूरे कर भगवान श्रीराम को दंडवत प्रणाम किया... पीएम लाल रंग का अंग वस्त्र और चांदी की छत्र लेकर 12 बजकर 5 मिनट पर मंदिर में पहुंचे. जिसके बाद 1 घंटे तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान किए गए.
पटाखें-आतिशबाजी करते हुए लोगों ने मनाया जश्न
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा की संध्या पर बीते दिन पूरे देश ने दीवाली मनाई. अयोध्या को ठीक वैसे ही सजाया गया जैसे दीवाली के उत्सव में सजाया जाता है. पूरे देश में दीवाली जैसा उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला. इस दिन लोगों ने पटाखें-आतिशबाजी करते हुए रामलला के आने पर उत्सव मनाया.
नागर शैली में बना है रामलला का मंदिर
रामलला के इस समारोह में देश के सभी आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों ने हिस्सा लिया है. बता दें कि नवनिर्मित राम मंदिर की लंबाई 380 फीट और चौड़ाई 250 फीट है यह जमीन से 161 फीट ऊपर बनाया गया है. वहीं मंदिर में 392 स्तंभों के साथ 44 दरवाजों पर देवी-देवताओं के चित्र लगाए गए हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.