.jpg)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा ऐक्शन जबसे लिया है तबसे पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है और आजकल बहकी-बहकी बातें करने लगा है। अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री नजम सेठी ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध कुछ दिन चलता है, तो भारत पाकिस्तान पर हावी नहीं हो सकता है, लेकिन यदि युद्ध लंबा चलता है, तो पाकिस्तान भारत के सामने टिक नहीं पाएगा और ऐसे में पाकिस्तान परमाणु बम गिरा सकता है। सेठी ने यह भी कहा कि भारत युद्ध से डरता है, क्योंकि उसे पाकिस्तान की पागल हरकतों का डर है।
पाकिस्तानी रेल मंत्री हनीफ अब्बासी की धमकी
इससे पहले, पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी भारत को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद किया, तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के पास 130 परमाणु हथियार हैं, जो केवल भारत के लिए हैं।
भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
भारत ने इन धमकियों को गंभीरता से लिया है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त के सैन्य सलाहकारों को निष्कासित करना, सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा रद्द करना और पाकिस्तान के उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या घटाना शामिल है। भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा और किसी भी प्रकार की धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा।
Published By- Anjali Mishra