.jpg)
रविवार 27 अप्रैल को शाम 7:30 बजे RCBvsDC के बीच मुकाबला हुआ और दिल्ली 6 विकेट से हार गई। RCB की जीत के साथ-साथ विराट कोहली की केएल राहुल के साथ मैदान पर बहस को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। केएल राहुल की दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग करते हुए विराट कोहली के साथ बहस देखने को मिली। सोशल मीडिया पर यह घटना आग की तरह फैल रही है।
Kohli और KL.Rahul की बीच मैदान पर बहस सोशल मीडिया पर वायरल
वैसे तो विराट कोहली और केएल राहुल के बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती है, लेकिन आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली शायद किसी बात को लेकर केएल से नाराज थे। घटना पारी के 8वें ओवर की है जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर थे। मैदान पर विराट कोहली और केएल राहुल की हुई बहस कुछ देर में शांत हो गई, लेकिन मैच के बाद भी दोनों गंभीर मुद्रा में दिखे। हालांकि थोड़ी देर बाद KL.Rahul और Kohli के बीच फन मूवमेंट भी दिखा और वो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है।
कोहली ने राहुल के जश्न की नकल की सोशल मीडिया पर वायरल
RCB ने मैच जीतने के बाद Virat ने दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज KL.Rahul के साथ हंसी मजाक करते हुए उनके बेंगलुरु में बनाए गए जश्न की याद दिलाई और उनके सामने ही उस जश्न को दोहराते दिखे, इस बार कोहली ने अपने अंदाज में जश्न मनाया. हालांकि जश्न मनाने के बाद कोहली और केएल राहुल ने हंसने लगे और एक दूसरे को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इससे पहले जब आरसीबी और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ था तो वह मैच बेंगलुरु में हुआ था. ऐसे में जब दिल्ली ने मैच में आरसीबी को हराया था तो केएल राहुल ने जश्न मनाया था जिसमें उन्होंने कांतारा मूवी के एक एक्ट को कॉपी किया था. ऐसे में इस बार कोहली ने अपने ही अंदाज में उस जश्न को दोहराकर सुर्खियां बटोर ली।
कोहली की अर्धशतक पारी और टीम की स्थिति
मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. विराट ने 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ ही आरसीबी अब आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन की पारी केएल राहुल ने खेली थी. राहुल ने 41 रन बनाए. इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है।
Published By- Anjali Mishra