.jpg)
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल चुके हैं, साथ ही चारधाम यात्रा का भी शुभारंभ हो गया है। मां गंगा की भोगमूर्ति मंगलवार को सवेरे 11:57 पर अभिजीत मुहूर्त में मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है। डोली रात को भैरो घाटी में विश्राम करेगी और बुधवार सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी, जहां सुबह 10:30 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।
मां गंगा की चारधाम यात्रा
उधर, यमुनोत्री धाम में भी तैयारियां जोरों पर हैं। मां यमुना की डोली अक्षय तृतीया की सुबह खरसाली गांव से 8:30 पर यमुनोत्री के लिए प्रस्थान करेगी। यमुनोत्री धाम पहुंचकर स्नान व पूजन के पश्चात, सुबह 11:55 पर मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।
चारधाम यात्रा, एक सफल यात्रा
चारधाम यात्रा मार्ग को सुरक्षा और प्रबंधन के लिहाज से 15 सुपर जोन, 41 जोन और 217 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इस बार यात्रा मार्ग पर कुल 624 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 9 एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। पहली बार केंद्र सरकार से 10 अर्द्धसैनिक बल की कंपनियों की मांग भी की गई है।
चारधाम को लेकर सड़क व्यवस्था आसान
इस वर्ष यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई गई है। योजना को तीन स्तरों – प्लान ए, बी और सी – के अंतर्गत तैयार किया गया है, जिसके तहत भीड़ की स्थिति में अन्य मार्गों को चिन्हित कर लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके, जिसके लिए वहां अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
Published By: Tulsi Tiwari