.jpg)
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार AI से बनी अपनी पोप वेशभूषा वाली तस्वीर के चलते। ट्रंप ने हाल ही में Truth Social पर खुद की पोप जैसे कपड़ों में एक तस्वीर साझा की, जिसे बाद में व्हाइट हाउस के आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट से भी पोस्ट किया गया।
इस तस्वीर ने सियासी और धार्मिक गलियों में विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि इसे ईस्टर संडे के बाद पोप फ्रांसिस के निधन की अफवाहों से जोड़कर देखा गया। तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया गया था, जिससे लोगों की उत्सुकता और आशंकाएँ दोनों बढ़ गईं।
ट्रंप ने कहा था मैं पोप बनना चाहूंगा
ट्रंप ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा, "मैं पोप बनना चाहूंगा," और मजाकिया अंदाज में खुद को इस पद के लिए सबसे उपयुक्त बताया है। हालांकि, वेटिकन की परंपराओं और नियमों के अनुसार एक अरबपति व्यक्ति, जो तीन बार शादी कर चुका हो, पोप नहीं बन सकता।
लिंडसे ग्राहम और एलन मस्क ने कहा
आप को बता दे रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ट्रंप के इस बयान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इसके लिए ‘उत्साहित’ हैं। वहीं, एलन मस्क भी पीछे नहीं रहे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मस्क से ट्रंप प्रशासन की एक भूमिका छोड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने गौतम बुद्ध से खुद की तुलना कर दी। मस्क ने कहा, "क्या बौद्ध धर्म को बुद्ध की जरूरत थी? क्या वो उनके जाने के बाद और अधिक शक्तिशाली नहीं हुआ?"
लेकिन, यह पूरा मामला राजनीति, धर्म और टेक्नोलॉजी के अजीब लेकिन रोचक मिलन को दिखाता है, जहाँ AI, सेल्फ-इमेज और पॉपुलिज़्म की रेखाएँ धुंधली होती जा रही हैं।
- YUKTI RAI