
‘Met Gala 2025’ का आगाज़ बड़े ही शानदार अंदाज़ में 5 मई 2025 को होगा। बता दें की इस बार मेट गाला में, तमाम सितारों के साथ साथ अपना रंग बिखरते दिखेंगे बॉलीवुड के 'King Khan' यानी शाहरुख खान। मेट गाला 2025 में उनके 'Debut' की ख़बर सुनते ही फैन्स भी काफी उत्सुक हैं अपने किंग खान को रेड कार्पेट पर देखने के लिए ।
रेड कार्पेट पर शाहरुख खान का 'डेब्यू'
इस बार मेट गाला 2025 न्यूयॉर्क सिटी में हो रहा है, वहीं शाहरुख खान भी शनिवार को ही मेट गाला में अपनी छाप छोड़ने न्यूयॉर्क पहुंच चूके हैं। खबरें थीं कि शाहरुख ने न्यूयॉर्क में ‘फैशन शो’ के लिए अपने पसंदीदा डिजाइनर के डिजाइन को चुना है और सोमवार सुबह शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
शाहरुख खान का पसंदीदा डिजाइन
ददलानी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर दो पोस्ट की जिसमें सब्यसाची के लेबल के साथ “किंग खान” और “किंग खान. बंगाल टाइगर” लिखा हुआ था। वहीं, सब्यसाची नें भी पुष्टी करते हुए अपने ऑफिशियल ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर रविवार को एक स्टोरी पोस्ट की गई जिसका टाइटल “नमस्ते न्यूयॉर्क” था।
शाहरुख खान के अलावा ये सेलेब्स भी कर रहे मेट गाला में डेब्यू
शाहरुख खान के अलावा मेट गाला 2025 में , भारतीय अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी इस बार अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने तो इंस्टाग्राम पर मेट गाला के इनविटेशन की झलक भी शेयर की, साथ ही पार्टी की डिटेल्स देते हुए फैंस से पूछा था कि वे इवेंट में क्या पहनें।