.jpg)
Met Gala 2025 का आयोजन हो चुका है ‘फैशन का ऑस्कर’ कहे जाने वाला मेट गाला इस बार बॉलीवुड के लिए भी काफी खास रहा. जहां बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan ने धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया. तो वहीं दूसरी ओर प्रेग्नेंट Kiara Advani ने भी Met Gala में ‘बेबी बंप’ फ्लॉन्ट के साथ डेब्यू किया। हालांकि, सबसे हटकर अंदाज में दिखाई दिए पंजाबी सिंगर Diljit जिन्होंने एकदम महाराजा वाले लुक में लाइमलाइट चुरा ली. शुरुआत किंग खान से करते हैं, साथ ही सभी स्टार्स की ड्रेस डिटेलिंग पर भी बात करेंगे।
King Khan का MET GALA 2025 में शानदार डेब्यू
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का मेट गाला 2025 में धमाकेदार डेब्यू हुआ.(SRK debut in MET GALA 2025) जहां वो एकदम गैंगस्टा वाइब में दिखाई दिए. डिजाइनर सब्यासाची के आउटफिट में शाहरुख खान काफी जच रहे थे. किंग खान की तस्वीरों पर खुद आलिया भट्ट ने भी ‘लीजेंड’ लिखते हुए कमेंट किया है. इन तस्वीरों में शाहरुख खान एकदम बैडी लुक में छा गए।
SRK ने MET GALA 2025 में अपने लुक से बिखेरा जलवा
ब्लैक आउटफिट और गले में K नाम का पैंडेंट पहना हुआ है. जिसे लोग देखकर बोले- किंग वाली ही बात है सच में. प्लीटेन साटन कमरबंद, क्रेप टी साइन सिल्क शर्ट और सुपरफाइन ट्राउजर कैरी किया है. साथ ही उन्होंने हाथों में कई सारी रिंग्स पहनी हैं, जो काफी कूल लुक दे रही हैं।
"Kiara ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए Met Gala में किया डेब्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस Kiara मां बनने वाली हैं.(Mom to be Kiara) हाल ही में उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. इसी बीच मेट गाला 2025 में पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं. उनके चेहरे का नूर और स्माइल के साथ ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. Kiara ने अपने मेट गाला डेब्यू में टेलर्ड फॉर यू’ थीम पर बेस्ड कॉस्ट्यूम पहना था. ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन को गोल्डन ब्रालेट के साथ पेयर किया था. ब्रालेट के साथ एक छोटा सा हार्ट भी था, जो चेन से कनेक्टेड था. यह उनके बेबी के लिए स्पेशल साइन था. लोग तारीफ कर रहे हैं. वो पति सिद्धार्थ के साथ इस खास मौके के लिए यहां पहुंची हैं।
Diljit ने महाराजा लुक में किया MET GALA डेब्यू,फैंस बोले- पंजाबी छा गए ओए
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी जबरदस्त तरीके से मेट गाला डेब्यू किया. उनके रॉयल लुक को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है. लोग लगातार एक ही तरह का कमेंट कर रहे हैं- पंजाबी छा गए ओए… दरअसल उन्होंने पटियाला के महाराजा Bhupinder Singh को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया है. रॉयल महाराजा इंस्पायर्ड लुक में सबसे हटकर लग रहे हैं।
Published By- Anjali Mishra