.jpg)
भारत ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने बुधवार आधी रात को पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की। भारतीय सेना के इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य प्रशिक्षण केंद्र नेस्तनाबूत कर दिया गया।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई की पूरे देश में प्रशंसा की जा रही है। विपक्ष के नेताओं से लेकर कई हस्तियों के बयान सामने आए है। इस हमले की गूंज से बॉलीवुड में जोश आ गया है। अक्षय कुमार से लेकर रितेश देशमुख तक कई स्टार्स ने भारतीय सेना की तारीफ की है।
रितेश देशमुख ने जताई खुशी
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने एक्स पर आधी रात करीब 3 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, "जय हिंद की सेना.. भारत माता की जय !!!! ऑपरेशन सिंदूर।" रितेश का यह बयान रक्षा मंत्रालय द्वारा एयर स्ट्राइक की पुष्टि के ठीक बाद आया है।
अक्षय कुमार की पोस्ट
वहीं बॉलीवुड अक्षय कुमार ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने सुबह 9 बजे ट्वीट कर लिखा कि, "जय हिंद... जय महाकाल"। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने इस ट्वीट में ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर भी लगाया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, "ऑपरेशन सिंदूर की सफलता राष्ट्र की रक्षा के लिए हमारे सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखाते हैं। जय हिंद की सेना!"
कंगना ने शेयर की वीडियो
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि, "ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के प्रति शून्य सहिष्णुता... भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया; पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया।"
अनुपम खेर ने किया एक्स पोस्ट
अनुपम खेर ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने सुबह 6 बजे के करीब ट्वीट कर लिखा, "भारत माता की जय!"
-Shraddha Mishra