
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच भारत सरकार ने आतंकवाद को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया है।
मोदी सरकार ने कहा है कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई (Act of War) माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। सरकार के शीर्ष सूत्रों की ओर से इस फैसले की जानकारी दी गई। साफ है कि भारत भविष्य में किसी भी आतंकवादी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा।
PMO में लगातार चल रही हाईलेवल मीटिंग
वहीं, पाकिस्तान के हमलों का जवाब देने और आगे की रणनीतियों के बारे में फैसला करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार हाईलेवल मीटिंग चल रही है। शनिवार को भी पीएम मोदी ने अपने आवास पर हाई लेवल बैठक बुलाई। पीएम आवास पर हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, CDS समेत तीनों सेनाध्यक्ष मौजूद थे।
अब सहन नहीं करेगा भारत
सरकार का यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पाकिस्तान की ओर से भारत पर ड्रोन हमलों और मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं। यह फैसला पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के लिए कड़ा संदेश है कि भारत अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा। भारत की यह नीति साफ करती है कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जवाब देगा।
-Shraddha Mishra