
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस बात की पुष्टि की। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी IPL दोबारा शुरु करने को लेकर जल्द आधिकारिक ऐलान कर सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, टूर्नामेंट को दोबारा कब शुरू किया जाएगा इस बात पर कोई बात नहीं हुई थी। वहीं, अब सीजफायर के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि BCCI जल्द दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।
बीच में रुका गया था 58वां मैच
IPL 2025 में कुल 57 मैच पूरे हो चुके थे, वहीं 8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे 58वे मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले जा रहे मौच को 10.1 ओवर के बाद ही इसे रोक दिया गया था। हालांकि, अभी तक तय नहीं किया गया है कि बीच में रोके गए इस मैच को दोबारा खेला जाएगा या नहीं।
टूर्नामेंट में अभी कुल 16 मैच बचे हैं, जिसमें से 4 प्लेऑफ मैच हैं। पहले के शेड्यूल के अनुसार 25 मई को आईपीएल फाइनल होना था। वहीं हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैच, जबकि कोलकाता में क्वालिफायर 2 और फाइनल मैच होना था।
इस तरह से था बचे हुए मैचों का शेड्यूल
मैच 58: 8 मई, पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला (बीच में ही रद्द)
मैच 59: 9 मई, लखनऊ सुपर जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ
मैच 60: 10 मई, सनराइजर्स हैदराबाद Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद
मैच 61: 11 मई, पंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, धर्मशाला
मैच 62: 11 मई, दिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटन्स, दिल्ली
मैच 63: 12 मई, चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई
मैच 64: 13 मई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु
मैच 65: 14 मई, गुजरात टाइटन्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद
मैच 66: 15 मई, मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई
मैच 67: 16 मई, राजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स, जयपुर
मैच 68: 17 मई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु
मैच 69: 18 मई, गुजरात टाइटंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद
मैच 70: 18 मई, लखनऊ सुपर जायंट्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ
मैच 71: 20 मई, क्वालिफायर 1, हैदराबाद
मैच 72: 21 मई, एलिमिनेटर, हैदराबाद
मैच 73: 23 मई, क्वालिफायर 2, कोलकाता
मैच 74: 25 मई, फाइनल, कोलकाता
-Shraddha Mishra