पाकिस्तान ने चार घंटे में ही किया सीजफायर का उल्लंघन, श्रीनगर में सुनाई दी धमाकों की आवाज

सीजफायर एलान के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। शनिवार रात पाकिस्तान ने कई इलाकों में फिर एक बार गोलाबारी और ड्रोन हमले करने शुरू कर दिए।

10 May 2025

और पढ़े

  1. आमिर की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर आते लोगों में भारी गुस्सा, सोशल मीडिया पर उठी बॉयकट की मांग
  2. कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर हाईकोर्ट सख्त, FIR का आदेश
  3. PAK के खास चुकाएंगे दोस्ती की कीमत, तुर्किये और अजरबैजान पर भारत की ट्रेड स्ट्राइक का होगा ये असर
  4. UP के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर इकाई, मिली कैबिनेट की मंजूरी
  5. अब पाकिस्तान की उड़ेगी नींद, ड्रोन के बाप 'भार्गवास्त्र' का भारत ने किया सफल परीक्षण
  6. तुर्की और चीन के प्रोपागैंडे पर भारत का चला हथौड़ा, 'TRT World', 'Globle Times' और शिन्हुआ पर लगा बैन
  7. पानीपत में गिरफ्तार हुआ पाकिस्तानी जासूस, फौज की मूवमेंट सहित आतंकियों को भेजता था ये जानकारी
  8. BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा, 23 अप्रैल से थे पाक की हिरासत में
  9. अनीता आनंद बनीं कनाडा की पहली भारतीय मूल की विदेश मंत्री, कभी छोड़ रहीं थी राजनीति
  10. भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई, देश के पहले बौद्ध CJI
  11. विदेश मंत्री एस जयशंकर की बढ़ी सुरक्षा, काफिले में शामिल हुई बुलेटप्रूफ गाड़ी
  12. Bird Flu: यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक से मचा हड़कंप, लखनऊ-कानपुर- गोरखपुर में बंद किए गए जू
  13. पाक-तुर्की और अमेरिका को भी संदेश, विदेश मंत्रालय की दो टूक- "PoK खाली करो"
  14. सिंधु जल समझौते को लेकर पाक के फिर बिगड़े बोल, विदेश मंत्री ने कहा- ये नहीं सुलझा तो टूट सकता है सीजफायर
  15. जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को हुए नुकसान की होगी भरपाई, CM उमर अब्दुल्ला ने कहा- "सरकार देगी मुआवजा"

भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध के बाद शनिवार को सीजफायर पर सहमती बनी थी। लेकिन इस एलान के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। शनिवार रात पाकिस्तान ने कई इलाकों में फिर एक बार गोलाबारी और ड्रोन हमले करने शुरू कर दिए।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर के उल्लंघन की जानकारी देते हुए एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई है।

पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी

पाकिस्तान ने अखनूनर और जोगवां में फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान द्वारा मोर्टार व अन्‍य हथ‍ियारों से गोलाबारी किया जा रहा है। वहीं, केरी बट्टल के अलावा कुछ स्‍थानों पर फायरिंग हुई है।

सरकार द्वारा भारतीय सेनाओं को पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने BSF को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने पर मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है। इन हमले के बाद जम्मू के कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। बारामुला और श्रीनगर के कई इलाकों में बिजली गुल की गई है।

विदेश सचिव ने दी थी सीजफायर की जानकारी

बता दें कि विदेश सचिव ने शनिवार की शाम को सीजफायर की जानकारी देते हुए कहा था कि, "पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 5:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।" भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आगे कहा कि, "दोनों पक्षों को इस समझ के मुताबिक़ कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं।दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस 12 मई को 12 बजे दोबारा इस पर बात करेंगे।"

ट्रंप ने भी किया था पोस्ट

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा था कि, "अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी कोशिश के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को बधाई।"

-Shraddha Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X