
भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध के बाद शनिवार को सीजफायर पर सहमती बनी थी। लेकिन इस एलान के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। शनिवार रात पाकिस्तान ने कई इलाकों में फिर एक बार गोलाबारी और ड्रोन हमले करने शुरू कर दिए।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर के उल्लंघन की जानकारी देते हुए एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई है।
पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी
पाकिस्तान ने अखनूनर और जोगवां में फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान द्वारा मोर्टार व अन्य हथियारों से गोलाबारी किया जा रहा है। वहीं, केरी बट्टल के अलावा कुछ स्थानों पर फायरिंग हुई है।
सरकार द्वारा भारतीय सेनाओं को पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने BSF को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने पर मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है। इन हमले के बाद जम्मू के कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। बारामुला और श्रीनगर के कई इलाकों में बिजली गुल की गई है।
विदेश सचिव ने दी थी सीजफायर की जानकारी
बता दें कि विदेश सचिव ने शनिवार की शाम को सीजफायर की जानकारी देते हुए कहा था कि, "पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 5:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।" भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आगे कहा कि, "दोनों पक्षों को इस समझ के मुताबिक़ कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं।दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस 12 मई को 12 बजे दोबारा इस पर बात करेंगे।"
ट्रंप ने भी किया था पोस्ट
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा था कि, "अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी कोशिश के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को बधाई।"
-Shraddha Mishra