
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों से चल रहे तनावपूर्ण हालात शनिवार को एक कॉल से अचानक थम गए हम आपको इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी बताएंगे कि फोन कॉल ने कैसे तनावपूर्ण हालात को थाम दिया। पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक(DGMO) मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को दोपहर 3:35 पर किया गया जिसमें पाकिस्तान ने गोलीबारी और हवाई हमलों को रोकने का प्रस्ताव रखा और भारत ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई हालांकि पाक ने नापाक हरकत करते हुए सीजफायर का उल्लंघन चार घंटों के अदंर कर दिया इसकी पुष्टि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने की।
अमेरिका का दबाव: आर्थिक सहायता पर संकट की चेतावनी
भारत द्वारा पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर रणनीतिक हमलों और अमेरिका के दबाव(आईएमएफ बेलआउट पैकेज) ने पाकिस्तान की सेना को तनाव कम करने पर विवश किया। अमेरिका ने जनरल असीम मुनीर को स्पष्ट संकेत दिया कि यदि तनाव नहीं घटा तो आर्थिक सहयोग कठिन हो सकता है। सूत्रों के अनुसर अमेरिका और अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भारत के शीर्ष नेताओं विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बात की भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों या एनएसए के बीच कोई प्रत्यक्ष संवाद नहीं हुआ।
तनाव की जड़: पहलगाम आतंकी हमला
भारत और पाक के बीच यह तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से शुरु हुआ जिसके जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिन्दूर के तहत लक्षित हमले किए गए। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारत ने केवल सैनिक ठिकानों को निशाना बनाया भारत के सैनिक सूत्रों के अनुसर पाकिस्तान के रावलपिंडी जैसे रणनीति ठिकानों तक पहुंचने की कोशिश भारत की भावनाओं को लेकर भी संदेश दिया गया
अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की अहम भूमिका
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्कों रूबियो ने पाकिस्तान की सेना के प्रमुख से बात कर तनाव कम करने और भविष्य में वार्ता की संभावनाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के उस समय भारत में थे जब पहलगाम हमला हुआ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात की।
भारतीय सेना का स्पष्ट संदेश: यदि पाकिस्तान पीछे हटेगा तो हम भी लेकिन...
शनिवार को प्रेस वार्ता में भारतीय सेना के साथ करना सोफिया कुरेशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान तनाव घटाने के संकेत देता है तो भारत की सेनाएं भी उसी दिशा में कदम उठाएंगी।
पाक पीएम ने जताया अमेरिका का आभार
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व क्षेत्र में शांति की दिशा में सकारात्मक भूमिका के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
Published By-Anjali Mishra