
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअली उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की राजनीतिक इच्छाशक्ति, सैन्य शक्ति और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रमाण बताया है।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन
लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअल उद्घाटन आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। उद्घाटन के बाद राजनाथ सिंह ने जनता से कहा, "आज भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है। हम लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं। जो लोग भारत के खिलाफ थे और जिन आतंकवादी संगठनों ने हमारे देश पर हमला किया और कई परिवारों को तबाह कर दिया, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया है। पूरा देश आज भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम कर रहा है।"
रक्षा मंत्री नें ऑपरेशन सिंदूर पर कहा..
राजनाथ सिंह नें बताया, "ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सैन्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है। यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्प और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन है।"
राजनाथ सिंह ने आगे कहा , "भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर ऑपरेशन सिंदूर की शुरूआत कि थी। हमने कभी भी उनके आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया। लेकिन पाकिस्तान ने न केवल भारतीय नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया, बल्कि उसने मंदिरों और गुरुद्वारों पर भी हमले करने की कोशिश की। जवाब में, भारतीय सेना ने साहस और संयम का परिचय दिया और पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर हमला कर मुंहतोड़ जवाब दिया। "
भारत का पहलगाम हमले पर बदला
उन्होंने बताया की आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह एक "नया भारत" है, जो सीमा के भीतर और पार दोनों जगह आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगा। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाक के आतंकि गढ़ों को निशाने पर रखा था।
Published By: Tulsi Tiwari