
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टा पर पोस्ट करते हुए टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया।(King Kohli Retirement from Test Cricket) अब विराट सिर्फ वनडे खेलेंगे, किंग कोहली के इस ऐलान के बाद BCCI को गहरा धक्का लगा है और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘ विराट के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा’ कोहली का यह सन्यास भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक युग समापन है। कोहली के सन्यास के बाद से फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाड़ आ गई है। फैेंस लिख रहे हैं- Once a King, Always a King, King Forever.
Virat का टेस्ट क्रिकेट करियर
किंग कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए . विराट ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। 36 साल के विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे।
ये भी पढ़ें : IPL 2025 : सीजफायर के बाद आईपीएल के लिए खुले मैदान, BCCI जल्द जारी कर सकता है नया शेड्यूल
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आखरी टेस्ट ऑस्ट्रेलया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ चयन से पहले लिया कोहली ने सन्यास
कोहली का ये सन्यास का फैसला ऐसे समय में आया है जब चयनकर्ता कुछ ही दिनों में इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने वाले थे. बता दें कि कोहली ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद विराट-अनुष्का(Virushka) एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए दोनों का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सन्यास के ऐलान के बाद, अनुष्का और विराट मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे..#ViratKohliretirement #ViratAnushkaSpottedInAirport #TestCricket #cricketnews pic.twitter.com/gsmXYyPe09
— TNP NEWS (@TNPNEWS1) May 12, 2025
रोहित-विराट की जोड़ी को क्रिकेट प्रेमी हमेशा करेंगे याद
हाल के दिनों में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था और अब विराट ने भी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी ROKO के बॉन्ड को कोई रोक न सका और ये दोनों एक स्वर्णिम इतिहास बनाकर अपनी पारी को सदा के लिए टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया. क्रिकेट प्रेमी उन्हें हमेशा याद करेंगे।
Published By-Anjali Mishra