.jpg)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की जानकारी दी थी। विराट ने 10 अप्रैल को BCCI से अपने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की बात कही थी जिस पर BCCI ने उन्हें दोबारा से सोचने को कहा था, लेकिन किंग कोहली ने बीते सोमवार को अपने सन्यास का ऐलान कर दिया। बता दे विराट अभी वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देते रहेंगे।
अब वह टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के तुरन्त बाद ही अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार सुबह वृंदावन धाम पहुंचे जहां दोनों आश्रम श्री राधाकेलीकुंज पहुंचे और संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लिया।
प्रेमानंद से तीसरी बार मिलने पहुंचे विराट
विराट कोहली पहली बार प्रेमानंद से 4 जनवरी 2023 को मिलने पहुंचे थे। इसके बाद वह इसी साल जनवरी में 10 तारीख को अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ वृंदावन गए थे और वहां परिवार के साथ महाराज से मुलाकात की थी। अब वह तीसरी बार प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे है और करीब साढ़े तीन घंटे आश्रम में रहने के बाद बाहर आए।
इसे पहले जब विराट ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी तो पूछा था कि असफलता से बाहर कैसे निकलें, जिसका जवाब देते हुए संत प्रेमानंद ने कहा था कि अभ्यास जारी रखें।
संत प्रेमानंद के गुरु से भी मिलने पहुंचे विराट और अनुष्का
प्रेमानंद से मुलाकात करने के बाद विराट और अनिष्का केलिकुंज आश्रम से निकल कर बाराह घाट के पास रहने वाले गुरु गौरांगी शरण से भी मिले जो संत प्रेमानंद महाराज के गुरु है।
- YUKTI RAI