.jpg)
सीआईए वन ने पानीपत में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक शक्स को गिरफ्तार किया है। यह जासूस पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फौज की मूवमेंट, सैन्य अधिकारियों की पत्रकारवार्ता, ट्रेनों के आवागमन व देश के माहौल के बारे में जानकारी देता था।
पाकिस्तानी जासूस का नाम नौमान इलाही है। वो उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला और पानीपत में वो हॉली कॉलोनी में अपनी बहन के पास रहता था। जांच के दौरान पुलिस को नौमान इलाही के फोन से पाकिस्तान संपर्क होने की जानकारी मिली थी।
फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड था नौमान
नौमान इलाही पानीपत में एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बता दें कि 24 वर्षीय नौमान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में मोहल्ला बेगमपुरा में रहता था। नौमान की बहन जीनत की शादी पानीपत के हॉली कॉलोनी में हुई थी।
बहन की शादी के बाद नौमान भी अपनी बहन के पास हॉली कॉलोनी में रहने लगा था। पुलिस के अनुसार, नौमान पाकिस्तान में मौजूद इकबाल नाम के एक संदिग्ध आतंकी के संपर्क में था। वो वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था।
मोबाइल जांच से हुआ खुलासा
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही पुलिस एहतियाती तौर पर संदिग्धों की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा कई जासूसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी दौरान नौमान के फोन से पाकिस्तान संपर्क होने की बात सामने आई। प्रारंभिक जांच से आशंका लगाई जा रही है कि उसका संबंध एक बड़े नेटवर्क से हो सकता है।
लंबे समय से था संपर्क
हरियाणा के ADG (क्राइम) कुलदीप यादव ने मीडिया से बातचीक करते हुए बताया कि नौमान से पूछताछ में यह सामने आया है कि वह एक लंबे समय से पाकिस्तान के एक हैंडलर के साथ संपर्क में था। आरोपी के पास से जो मोबाइल फोन और डिजिटल सामग्री बरामत हुई है उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
-Shraddha Mishra