
ऑपरेशन सिंदुर के बाद भारत नें चीन की चालबाज़ी को नाकाम कर दिया था। इसी क्रम में भारत नें चीन को लेकर एक और कदम उठाया है। भारत द्वारा चीन के सरकारी प्रचार मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी का एक्स अकाउंट भारत सरकार नें बंद कर दिया है।
चीन का भी एक्स अकाउंट बैन
इससे पहले, भारत ने चीन के प्रोपेगेंडा में शामिल पाकिस्तान के खिलाफ भी डिजिटल स्ट्राइक कर पाक के कई एक्स अकाउंटस् बैन किए थे जिसमें पाक मिडिया से लेकर पाकिसतानी एक्टरस् का भी अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। 7 मई को चीन स्थित भारतीय दूतावास ने चीनी मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स को इस बात के लिए फटकार लगाई थी कि उसने पाकिस्तान की सेना द्वारा भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराने की खबर दी है और ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले तथ्यों और स्रोतों की पुष्टि करने की सलाह दी थी।
भारत का डिजिटल प्रहार
भारत ने चीनी और तुर्की प्रसारकों के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है, क्योंकि ये गलत सूचना फैला रहे थे। इनमें ग्लोबल टाइम्स, शिन्हुआ और टीआरटी वर्ल्ड शामिल हैं। एक्स अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं, लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट और वेबसाइट अभी भी एक्सेसिबल हैं। टीआरटी वर्ल्ड के एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को तुर्की की सहायता का उल्लेख किए जाने के बाद लगाया गया है, जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में शुरू किया था ।
Published by:Tulsi Tiwari