
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई को आज अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें कि यह एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम होगा। वहीं इसे जेवर एयरपोर्ट के पास ही स्थापित किया जाएगा। केवल दो साल में ही यानी की 2027 से यहां उत्पादन शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है। यह HCL और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है।"
एचसीएल और फॉक्सकॉन का सयुंक्त उद्यम
एचसीएल का हार्डवेयर के विकास और विनिर्माण में लंबा इतिहास रहा है। वहीं फॉक्सकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में एक वैश्विक प्रमुख कंपनी है। अब दोनों एक साथ मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण या YEIDA में जेवर हवाई अड्डे के पास सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेंगे। यह चिप इकाई 3,700 करोड़ रुपये के निवेश से शुरु होगी।
जेवर इकाई की इतनी होगी क्षमता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया कि अन्य पांच इकाइयों पर काम चल रहा है और उनमें से एक का इस साल के अंत में उद्घाटन होने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि जेवर स्थित इकाई की क्षमता 20,000 वेफर्स प्रति माह होगी तथा चिप्स की क्षमता 36 मिलियन (3.6 करोड़) प्रति माह होगी।
मोबाइल फोन से लेकर इनमें होगा उपयोग
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि जेवर संयंत्र में उत्पादित चिप्स का उपयोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी आदि में किया जाएगा। भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है, जिसमें विभिन्न स्थानीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां इसकी विशाल क्षमता का दोहन करने का इरादा रखती हैं।
कोविड के दौरान चिप की कमी ने राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कमी को पूरा करने के लिए स्वदेशी विनिर्माण के महत्व को महसूस किया। अन्य पांच सेमीकंडक्टर गुजरात और असम में निर्माणाधीन हैं।
- TNP NEWS