
ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने में कर्नल सोफिया का अहम किरदार रहा है, पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए विवादित बयान देने पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट नें इस मामले को गंभीरता से लिया है। अदालत ने विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करने को लेकर डीजीपी को कड़े निर्देश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
कैबिनेट मंत्री विजय शाह का विवादित बयान
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस अतुल श्रीधरन कहा है कि विजय शाह पर एफआईआर तत्काल दर्ज होनी चाहिए। बेंच ने कहा कि कल सुबह सबसे पहले इस मामले पर अगली सुनवाई होगी। देशभर में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया पर बयान से बवाल मचा हुआ है, बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल श्यामला हिल्स थाने पहुंच गया जहां कांग्रेस ने विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा..
वहीं, मंत्री विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि विजय शाह ने महिला सेना का अपमान किया है और उन्हें एक मिनट भी मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नें ऐलान किया की अगर, मोदी जी नें इस मामले में कुछ नहीं किया तो, कांग्रेस गुरुवार यानी 15 मई को मध्य प्रदेश के सभी थानों में शिकायती आवेदन भी देगी।
Published By: Tulsi Tiwari