
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत पर पलटवार किया था, जिसका जवाब भारतीय सेना ने डटकर दिया था। भारत की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स से पड़ोसी मुल्क में भारी नुकसान हुआ था, जिसे अब पाकिस्तान भी स्वीकार कर रहा है।
पाकिस्तान सरकार ने दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष में हुए नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया है। पाकिस्तान सरकार द्वारा पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान में अधिकारियों से नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान जैसे प्रांतों में भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
भारतीय सेना ने इन जगाहों को बनाया था निशाना
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में हुए नुकसान के बारे में कहा गया था कि रहीम यार खान बेस को कार्रवाई में नुकसान पहुंचा है। बता दें कि भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई में पीओके से लेकर पंजाब तक 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया था। वहीं, 6 और 7 मई की रात में हुए हमलों में मुरीदके से लेकर बहावलपुर तक को निशाना बनाया गया था।
ये भी पढ़ें : PAK के खास चुकाएंगे दोस्ती की कीमत, तुर्किये और अजरबैजान पर भारत की ट्रेड स्ट्राइक का होगा ये असर
भारत की इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को भारी नुकसान हुआ था। वहीं मुरीदके में लश्कर का ठिकाना तबाह किया गया था। तबह किए गए आतंकी ठिकाना में से एक में मुंबई आतंकी हमलों में शामिल अजमल कसाब को भी ट्रेनिंग दी गई थी। पाकिस्तान सरकार द्वारा मांगी गई इस रिपोर्ट में यह नतीजा निकालेगी कि आखिर कितना नुकसान हुआ है।
भारतीय हमलों में हुए नुकसान को नकार
पाकिस्तान सरकार अभी तक भारतीय द्वारा की गई कार्रवाई में हुए नुकसान को नकार रही थी। हालांकि, प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से सभी राज्यों को ऐसा आदेश मिलने से साफ हो गया है कि बड़ा नुकसान पहुंचा है। हर जिले के डिप्टी कमिश्नरों को यह रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है।
-Shraddha Mishra